आजमगढ़ः जनपद के बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जौहर बाग में 5 फरवरी को बड़ी संख्या में महिलाएं CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान प्रशासन ने प्रदर्शनकारी महिलाओं पर आंसू गैस के गोले छोड़कर मैदान को खाली कराया था. मामले का असर आज भी बिलरियागंज बाजार में साफ देखा जा सकता है. दरअसल आज भी बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
ईटीवी भारत ने जब बिलरियागंज बाजार की पड़ताल की तो कोई भी व्यक्ति खुलकर सामने बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. बिलरियागंज में जिस तरह से महिलाओं ने मौलाना मोहम्मद जोहर पार्क में उपस्थित होकर CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी. महिलाओं को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कई बार महिलाओं को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन महिलाओं ने प्रदर्शन जारी रखा था.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: CAA के विरोध में दंगा भड़काने की साजिश, 3 पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
कड़ी कार्रवाई की वजह से बाजार में सन्नाटा
महिलाओं को पीछे से प्रेरित कर रहे 19 लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. जिला प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई की वजह से आज भी बाजार में सन्नाटा छा रखा है. बाजार में भारी संख्या में पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित हैं. वहीं इस बारे में कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.