आजमगढ़ः भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी को मनाने के लिए जिले के सभी मंदिर सुबह से ही सजने लगे थे और शाम होते-होते सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी. पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की आराधना की.
आजमगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित इस जन्माष्टमी कार्यक्रम में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, जिले के मुख्य न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पहुंचे आजमगढ़ के डीआइजी मनोज तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' का सभी को कर्तव्य करने का उपदेश दिया है और पूरे विश्व को गीता का ज्ञान दिया है.
इसे भी पढ़ेंः- जयकारों से गूंज उठी मथुरा, कान्हा की जन्मभूमि पर लगा श्रद्धालुओं का जमावड़ा
सज्जनों की रक्षा में लगी है पुलिस-
डीआइजी मनोज तिवारी ने कहा कि उसी कर्तव्य के लिए हम लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मना रहे हैं. डीआईजी ने कहा कि भगवान के आदेश के अनुसार दुष्टों के नाश के लिए और संत जनों की रक्षा के प्रयास में हमेशा पुलिस लगी रहती है. इसी कारण पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.