आजमगढ़: हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन सीनियर गर्ल्स स्कूल में बीते 31 जुलाई को तीसरी मंजिल से गिरकर 11वीं की छात्रा की मौत हो गई थी. इस मामले में आजमगढ़ डीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय टीम ने हरबंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज की जांच पूरी कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है.
छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई थी मौत: चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को 11वीं की छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. सामाजिक संगठनों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी. इस पर डीएम ने चार सदस्यीय टीम गठित की थी. इसमें डीआईओएस मनोज मिश्र, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी वर्षा, पीडब्लयूडी विभाग के जेई और एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शामिल रहे. जांच के लिए टीम ने स्कूल प्रबंधन से मान्यता समेत अन्य कागजात मांगे थे लेकिन मिले नहीं. टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग से भी मान्यता की फाइल तलब की. जांच में यह सामने आया कि विद्यालय को सिर्फ कक्षा आठ तक की मान्यता है. अनाधिकृत तरीके से कक्षा-9, 10, 11 व 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं.
बिना मान्यता चल रही हैं 9 से 12वीं तक की कक्षाएं : डीआईओएस मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है. जांच में विद्यालय की कक्षा 8 तक की मान्यता की बात सामने आई है. प्रबंधन अनाधिकृत तरीके से 12वीं तक कक्षाएं चला रहे थे. इसे लेकर उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक को पत्र जारी कर कक्षा-9, 10, 11 और 12 की संचालित की जाने वाली अमान्य कक्षाएं बंद कर उक्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का नामांकन नजदीक के विद्यालय में अभिभावकों की सहमति से कराते हुए साक्ष्य सहित अनुपालन आख्या एक माह के अंदर कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही चेतावनी दी कि यदि आप द्वारा अमान्य कक्षाएं बंद नहीं की जाती हैं तो विद्यालय और प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Murder in Azamgarh: नशेड़ी बेटे ने शराब के पैसे ने देने पर पिता को मार डाला