ETV Bharat / state

आजमगढ़ में अधर में शिक्षा व्यवस्था, एक स्कूल परिसर में चलते हैं 7 विद्यालय

यूपी के आजमगढ़ जनपद में एक ही स्कूल परिसर में सात स्कूल चलने का मामला प्रकाश में आया है. इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही कहें या संसाधनों का अभाव, जो भी हो पर इसका खामियाजा यहां पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:50 PM IST

शिक्षा व्यवस्था की हालत लचर.

आजमगढ़: नगर क्षेत्र के अलवर में एक स्कूल परिसर में पहले से ही प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल चलता था. वहीं तीन माह पहले यहां पर दो और प्राइमरी स्कूलों को शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त इस परिसर में तीन आंगनबाड़ी केंद्र भी चलते हैं. यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि एक ही परिसर में सात कक्षाएं चलने के कारण हम लोगों को पढ़ने में समस्याएं होती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्रा अंशिका साहनी ने बताया कि यहां पर एक ही कक्षा में कक्षा छह, सात और आठ के बच्चे पढ़ते हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

एक ही कक्षा में बैठकर पढ़ने को मजबूर तीन कक्षाओं के छात्र

  • मामला जनपद के नगर क्षेत्र के अलवर का है, जहां एक ही स्कूल परिसर में सात स्कूल चलने का मामला सामने आया है.
  • इस परिसर में तीन प्राइमरी स्कूल, एक जूनियर हाईस्कूल और तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है.
  • विद्यार्थियों का कहना है कि बिल्डिंग खस्ताहाल हालत में है, जो कभी भी गिर सकती है.
  • प्रधानाचार्य शकुंतला राय का कहना है कि विद्यालय के जर्जर भवन के कारण लगातार बच्चों की संख्या कम हो रही है.
  • एक कक्षा में तीन तीन कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है.
  • बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी शिक्षा विभाग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.

नगर क्षेत्र में भवनों की समस्या है. इस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही खंड शिक्षा के कार्यालय को बीएसए ऑफिस में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे वहां पर कक्षाएं संचालित हो सकें. जर्जर भवन को गेल के माध्यम से जीर्णोद्धार कराए जाने की बात चल रही है. यह बात जिलाधिकारी के संज्ञान में भी है. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
-देवेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

आजमगढ़: नगर क्षेत्र के अलवर में एक स्कूल परिसर में पहले से ही प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल चलता था. वहीं तीन माह पहले यहां पर दो और प्राइमरी स्कूलों को शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त इस परिसर में तीन आंगनबाड़ी केंद्र भी चलते हैं. यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि एक ही परिसर में सात कक्षाएं चलने के कारण हम लोगों को पढ़ने में समस्याएं होती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्रा अंशिका साहनी ने बताया कि यहां पर एक ही कक्षा में कक्षा छह, सात और आठ के बच्चे पढ़ते हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

एक ही कक्षा में बैठकर पढ़ने को मजबूर तीन कक्षाओं के छात्र

  • मामला जनपद के नगर क्षेत्र के अलवर का है, जहां एक ही स्कूल परिसर में सात स्कूल चलने का मामला सामने आया है.
  • इस परिसर में तीन प्राइमरी स्कूल, एक जूनियर हाईस्कूल और तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है.
  • विद्यार्थियों का कहना है कि बिल्डिंग खस्ताहाल हालत में है, जो कभी भी गिर सकती है.
  • प्रधानाचार्य शकुंतला राय का कहना है कि विद्यालय के जर्जर भवन के कारण लगातार बच्चों की संख्या कम हो रही है.
  • एक कक्षा में तीन तीन कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है.
  • बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी शिक्षा विभाग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.

नगर क्षेत्र में भवनों की समस्या है. इस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही खंड शिक्षा के कार्यालय को बीएसए ऑफिस में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे वहां पर कक्षाएं संचालित हो सकें. जर्जर भवन को गेल के माध्यम से जीर्णोद्धार कराए जाने की बात चल रही है. यह बात जिलाधिकारी के संज्ञान में भी है. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
-देवेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Intro:anchor:आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के नगर क्षेत्र के एल्बम में एक ही स्कूल परिसर में सात स्कूल चलने का मामला प्रकाश में आया है। इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही कहें यह संसाधनों का अभाव जो भी हो पर इसका खामियाजा यहां पर पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।


Body:वीओ:1 आजमगढ़ के नगर क्षेत्र अलवर के इस स्कूल में पहले से ही एक प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल चलता था। विगत 3 माह पहले यहां पर दो और प्राइमरी स्कूल को शिफ्ट कर दिया है। इसके अतिरिक्त इस परिसर में 3 आंगनबाड़ी केंद्र भी चलते हैं। यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि एक ही परिसर में 7 कक्षाएं चलने के कारण हम लोगों को पढ़ने में समस्याएं होती हैं। ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्रा अंशिका साहनी बल ने बताया कि यहां पर एक ही कक्षा में कक्षा 6, 7, 8 के बच्चे पढ़ते हैं और कभी-कभी ऐसा लगता है कि जिस तरह से बिल्डिंग खस्ताहाल हालत में है कभी भी गिर सकती है इससे हम लोगों को डर लगा रहता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य शकुंतला राय का कहना है कि विद्यालय के जर्जर भवन के कारण लगातार बच्चों की संख्या कम हो रही है और एक कक्षा में तीन तीन कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है इसकी शिकायत कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। शिक्षा की बदहाल व्यवस्था के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि नगर क्षेत्र में भवनों की समस्या है इस कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां पर खंड शिक्षा के कार्यालय को बीएसए ऑफिस में शिफ्ट किया जाएगा जिससे वहां पर कक्षाएं संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि जर्जर भवन को गेल के माध्यम से जीर्णोद्धार कराए जाने की बात चल रही है और यह बात जिला अधिकारी के संज्ञान में भी है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।


Conclusion:बाइट: अंशिका साहनी छात्रा
बाइट: शकुंतला राय प्रधानाचार्य
बाइट: देवेंद्र कुमार पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900

बताते चले कि केंद्र और प्रदेश सरकार भले ही बच्चों की शिक्षा के लिए गंभीर है लेकिन आजमगढ़ जनपद में जिस तरह से बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है निश्चित रूप से शर्मनाक है। आजमगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.