आजमगढ़: नगर क्षेत्र के अलवर में एक स्कूल परिसर में पहले से ही प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल चलता था. वहीं तीन माह पहले यहां पर दो और प्राइमरी स्कूलों को शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त इस परिसर में तीन आंगनबाड़ी केंद्र भी चलते हैं. यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि एक ही परिसर में सात कक्षाएं चलने के कारण हम लोगों को पढ़ने में समस्याएं होती हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्रा अंशिका साहनी ने बताया कि यहां पर एक ही कक्षा में कक्षा छह, सात और आठ के बच्चे पढ़ते हैं.
एक ही कक्षा में बैठकर पढ़ने को मजबूर तीन कक्षाओं के छात्र
- मामला जनपद के नगर क्षेत्र के अलवर का है, जहां एक ही स्कूल परिसर में सात स्कूल चलने का मामला सामने आया है.
- इस परिसर में तीन प्राइमरी स्कूल, एक जूनियर हाईस्कूल और तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है.
- विद्यार्थियों का कहना है कि बिल्डिंग खस्ताहाल हालत में है, जो कभी भी गिर सकती है.
- प्रधानाचार्य शकुंतला राय का कहना है कि विद्यालय के जर्जर भवन के कारण लगातार बच्चों की संख्या कम हो रही है.
- एक कक्षा में तीन तीन कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है.
- बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी शिक्षा विभाग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.
नगर क्षेत्र में भवनों की समस्या है. इस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही खंड शिक्षा के कार्यालय को बीएसए ऑफिस में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे वहां पर कक्षाएं संचालित हो सकें. जर्जर भवन को गेल के माध्यम से जीर्णोद्धार कराए जाने की बात चल रही है. यह बात जिलाधिकारी के संज्ञान में भी है. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
-देवेंद्र कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी