ETV Bharat / state

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 41 बीमार, आबकारी इंस्पेक्टर और 2 सिपाही सस्पेंड

आजमगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है. जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, 41 लोग बीमार हैं. घटना में आबकारी इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है.

etv bharat
आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:07 PM IST

आजमगढ़: जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है. जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 41 लोग बीमार हैं. घटना से कई गांवों में हाहाकार मचा है. उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने मामले में लापरवाही बरतने पर 3 आबकारी कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है. अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम को बेची गई शराब जहरीली थी.

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

सात लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय के अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है. हर कोई एक ही आवाज में जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर हैं. वहां से जो 41 मरीज रेफर किए गए थे, उनमें से 22 यहां पहुंच चुके हैं. डायलिसिस की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों की मदद ली जाएगी. इस मामले में चार लोगों की मौत की जानकारी मिली है. लोगों की जान बचाने पर जोर दिया जा रहा है. मरने वालों की संख्या पर आधिकारिक बयान जिलाधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा. अभी इलाज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले साल मई माह में जहरीली शराब से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर विजय विश्वास पंत

इसे भी पढेंः यूपी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

आबकारी इंस्पेक्टर और 2 सिपाही सस्पेंड
आज़मगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया है कि इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर 3 आबकारी कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इनमें एक आबकारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह व दो सिपाही सुमन कुमार पांडेय और राजेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होने बताया है कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है. जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 41 लोग बीमार हैं. घटना से कई गांवों में हाहाकार मचा है. उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने मामले में लापरवाही बरतने पर 3 आबकारी कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है. अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम को बेची गई शराब जहरीली थी.

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

सात लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय के अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है. हर कोई एक ही आवाज में जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर हैं. वहां से जो 41 मरीज रेफर किए गए थे, उनमें से 22 यहां पहुंच चुके हैं. डायलिसिस की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों की मदद ली जाएगी. इस मामले में चार लोगों की मौत की जानकारी मिली है. लोगों की जान बचाने पर जोर दिया जा रहा है. मरने वालों की संख्या पर आधिकारिक बयान जिलाधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा. अभी इलाज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले साल मई माह में जहरीली शराब से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

जानकारी देते पुलिस कमिश्नर विजय विश्वास पंत

इसे भी पढेंः यूपी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

आबकारी इंस्पेक्टर और 2 सिपाही सस्पेंड
आज़मगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने बताया है कि इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर 3 आबकारी कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इनमें एक आबकारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह व दो सिपाही सुमन कुमार पांडेय और राजेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होने बताया है कि इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 21, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.