आजमगढ़ : 12 मई को जिले की 2 सीटों पर मतदान होना है. छठे चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ रवाना किया गया है.
मतदान को लेकर तैयारी पूरी
⦁ जनपद की सदर और लालगंज सुरक्षित दो लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है.
⦁ 253 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 28 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
⦁ दोनों लोकसभा सीट पर 3933 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं.
⦁ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सखी बूथ बने हैं, जिनमें केवल महिलाओं की तैनाती की गई है.
⦁ दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 वाहन की व्यवस्था की गई है. पूरे जिले में दिव्यांगों के लिए 20 वाहनों की व्यवस्था की गई है.
⦁ इन गाड़ियों से दिव्यांग मतदाता केंद्र पर पहुंच कर अपना वोट दे सकते हैं.
मतदान सही तरीके से करवाने के लिए केंद्रों पर कैमरा और पीएससी सहित केंद्रीय सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गई है. हमारा उद्देश्य है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना.
-शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी