आजमगढ़: जनपद में बस स्टैंड, करतालपुर चौराहे और कलेक्ट्रेट पर दुष्कर्म के आरोपियों पोस्टर लगाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. समाजवादी युवजन सभा की तरफ से लगाए गए इन पोस्टरों में आरोपियों को जेल भेजने की मांग भी की गई है.
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लड़कियों से छेड़खानी करने वाले लोगों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाने की बात कही थी. इसी को लेकर समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने जनपद के कई प्रमुख चौराहों व बाजारों में पोस्टर लगाकर दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों से घिरे जिन लोगों के पोस्टर लगाए गए हैं, वो भाजपा से संबंधित या पार्टी के नेताओं से उनका संबंध है.
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जनपदों में बलात्कारियों और छेड़छाड़ करने वाले लोगों के पोस्टर लगाए जाने की बात कही थी. जिसके बाद हम लोग यह पोस्टर लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सभी जिलों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाने की बात कही थी. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नेताओं ने सोमवार को जनपद में यह पोस्टर लगाए हैं. वहीं इन इन पोस्टरों को लगाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. एसपी सुधीर सिंह ने पोस्टर लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.