ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड में सपा विधायक को कोर्ट से झटका, बोले- सरकार हमको 2024 तक जेल में रखना चाह रही - सपा विधायक

जहरीली शराब कांड वर्ष 2022 में आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में हुआ था. इस मामले में सपा विधायक रमाकांत यादव को आरोपी बनाया गया है. इसके साथ ही सात अन्य मामलों में आज विधायक की कोर्ट में पेशी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:10 PM IST

कोर्ट में पेशी पर जाते समय मीडिया के सवालों के जवाब देते सपा विधायक रमाकांत यादव

आजमगढ: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को सोमवार को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजमगढ़ एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. जहरीली शराब कांड मामले में विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने विधायक रमाकांत यादव को 14 दिन की रिमांड पर भेजा है. इस अवधि में सपा विधायक रमाकांत यादव फतेहगढ़ जेल में ही रहेंगे.

सोमवार को फतेहगढ़ जेल से सुबह पुलिस समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट आजमगढ़ पहुंची. दोपहर में एमएपी एमएलए कोर्ट में विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई. जहां वर्ष 2022 में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में कोर्ट ने रमाकांत यादव को 14 दिन की रिमांड को मंजूर कर लिया. इसके साथ ही सात अन्य मामले में भी उनकी पेशी हुई. सोमवार को विधायक रमाकांत यादव की कुल आठ मामलों में पेशी हुई.

सपा विधायक रमाकांत यादव के अधिवक्ता अद्या शंकर दुबे ने बताया कि कुल आठ मुकदमे में सपा विधायक रमाकांत यादव की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. जिसमें 7 छोटे-छोटे मामले थे. लेकिन, जहरीली शराब कांड के मामले में कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड को मंजूर कर लिया है. इस दौरान सपा विधायक फतेहगढ़ जेल में ही रहेंगे. वहीं कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकले सपा विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि उनको फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है. कुछ नहीं मिला तो जहरीली शराब कांड में फंसाया जा रहा है. हमको सरकार वर्ष 2024 तक जेल में बंद रखना चाहती है. ये सब उसी के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत बोले, भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम है, या तो पार्टी में आ जाओ या जेल जाओ

कोर्ट में पेशी पर जाते समय मीडिया के सवालों के जवाब देते सपा विधायक रमाकांत यादव

आजमगढ: सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को सोमवार को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजमगढ़ एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. जहरीली शराब कांड मामले में विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने विधायक रमाकांत यादव को 14 दिन की रिमांड पर भेजा है. इस अवधि में सपा विधायक रमाकांत यादव फतेहगढ़ जेल में ही रहेंगे.

सोमवार को फतेहगढ़ जेल से सुबह पुलिस समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट आजमगढ़ पहुंची. दोपहर में एमएपी एमएलए कोर्ट में विधायक रमाकांत यादव की पेशी हुई. जहां वर्ष 2022 में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में कोर्ट ने रमाकांत यादव को 14 दिन की रिमांड को मंजूर कर लिया. इसके साथ ही सात अन्य मामले में भी उनकी पेशी हुई. सोमवार को विधायक रमाकांत यादव की कुल आठ मामलों में पेशी हुई.

सपा विधायक रमाकांत यादव के अधिवक्ता अद्या शंकर दुबे ने बताया कि कुल आठ मुकदमे में सपा विधायक रमाकांत यादव की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. जिसमें 7 छोटे-छोटे मामले थे. लेकिन, जहरीली शराब कांड के मामले में कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड को मंजूर कर लिया है. इस दौरान सपा विधायक फतेहगढ़ जेल में ही रहेंगे. वहीं कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकले सपा विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि उनको फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है. कुछ नहीं मिला तो जहरीली शराब कांड में फंसाया जा रहा है. हमको सरकार वर्ष 2024 तक जेल में बंद रखना चाहती है. ये सब उसी के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत बोले, भाजपा का एक सूत्री कार्यक्रम है, या तो पार्टी में आ जाओ या जेल जाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.