आजमगढ़ः जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों और बलात्कारियों और गुंडों की सरकार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को वेंटीलेटर पर ला दिया है और बीजेपी की जनविश्वास यात्रा उनकी आखिरी यात्रा होगी.
जिले के पार्टी कार्यालय पर एसपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा है कि प्रदेश में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और बीजेपी के किसी नेता में लड़ने की हिम्मत नहीं है. इसलिए आज बीजेपी ने ईडी और सीबीआई को लगा दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अनुपयोगी मुख्यमंत्री हैं. जिन्होंने बच्चों को आक्सीजन मुहैया नहीं कराया और न ही एक अस्पताल खुलवा सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने चंद उद्योगपतियों के माध्यम से देश में डकैती डलवा रही है.
राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी ने श्मशान घाट में भी भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों और गुंडों की पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जनता इनकी गुंडई को ठीक करने का काम करेगी. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री से लेकर देश के विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतार दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या जमीन खरीद विवाद : जमीन खरीद से लेकर कार्रवाई के आदेश तक जानिए क्या-क्या हुआ
उन्होने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे अमेरिका और लदंन के भी लोगों को बुला लें तो भी उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की जमानत जब्त करायेगी. प्रदेश में इस सरकार ने जनता को दुख और दर्द दिया है. ऑक्सीजन न मिलने से लोगों की मौत हो गई. लेकिन सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन से एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होने कहा कि यह महाझूठो का गैंग है.