आजमगढ़: जिले के ब्लॉक प्रमुख की 5 सीट अनुसूचित जाति, 6 पिछड़ी जाति और 4 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्य की 22 सीट अनुसूचित जाति, 22 पिछड़ी जाति और 12 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख की सात और जिला पंचायत सदस्य की 28 सीटें अनारक्षित हैं. इस पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है.
प्रधान के लिए 1858 पदों पर होगा चुनाव
प्रधान पद के 1858 पदों पर चुनाव होना है. इसके लिए आरक्षण की सूची जारी की गई है. इसमें 427 सीट अनुसूचित जाति के लिए, तो 150 अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इसी तरह पिछड़ी जाति के लिए 504 सीट आरक्षित हैं, जिसमें 178 सीट पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 299 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हैं और 828 सीट अनारक्षित रखी गई हैं.
2104 क्षेत्र पंचायत सीट पर होगा चुनाव
इसी तरह क्षेत्र पंचायत की 2104 सीटों के लिए आरक्षण जारी हुआ है. इसमें 559 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. जबकि पिछड़ी जाति के लिए 559 सीट और महिला के लिए 324 सीट आरक्षित की गई हैं. 986 सीटों को अनारक्षित रखा गया है.
22 ब्लॉक में 4 सीट महिलाओं के लिए
इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख की 22 सीटों में अनुसूचित जाति के लिए 5 सीट, पिछड़ी जाति के लिए 5 सीट, महिलाओं के लिए चार सीट आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा 7 सीट अनारक्षित रखी गई हैं.
जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों में अनुसूचित जाति के 22, पिछड़ी जाति के लिए 22, महिलाओं के लिए 12 सीट आरक्षित की गई हैं. जबकि 28 सीटों को अनारक्षित रखा गया है. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को पहले ही पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित की जा चुकी हैं.
किसी के खिले चेहरे तो कोई हुआ मायूस, जारी हुई पंचायत लिस्ट - reservation list of azamgarh
आजमगढ़ जिले में पंचायत लिस्ट जारी होने के बाद कुछ लोगों के चेहरे खिल उठे हैं तो कोई हुआ मायूस हुआ है. दरअसल, जिले के ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य के साथ ही प्रधान पद के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. जिसके बाद कुछ लोगों में उत्साह दिखा तो कोई मायूस दिखा.
![किसी के खिले चेहरे तो कोई हुआ मायूस, जारी हुई पंचायत लिस्ट आजमगढ़ जिले में पंचायत लिस्ट जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10865864-816-10865864-1614848042737.jpg?imwidth=3840)
आजमगढ़: जिले के ब्लॉक प्रमुख की 5 सीट अनुसूचित जाति, 6 पिछड़ी जाति और 4 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्य की 22 सीट अनुसूचित जाति, 22 पिछड़ी जाति और 12 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख की सात और जिला पंचायत सदस्य की 28 सीटें अनारक्षित हैं. इस पर कोई भी चुनाव लड़ सकता है.
प्रधान के लिए 1858 पदों पर होगा चुनाव
प्रधान पद के 1858 पदों पर चुनाव होना है. इसके लिए आरक्षण की सूची जारी की गई है. इसमें 427 सीट अनुसूचित जाति के लिए, तो 150 अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. इसी तरह पिछड़ी जाति के लिए 504 सीट आरक्षित हैं, जिसमें 178 सीट पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 299 सामान्य महिला के लिए आरक्षित हैं और 828 सीट अनारक्षित रखी गई हैं.
2104 क्षेत्र पंचायत सीट पर होगा चुनाव
इसी तरह क्षेत्र पंचायत की 2104 सीटों के लिए आरक्षण जारी हुआ है. इसमें 559 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. जबकि पिछड़ी जाति के लिए 559 सीट और महिला के लिए 324 सीट आरक्षित की गई हैं. 986 सीटों को अनारक्षित रखा गया है.
22 ब्लॉक में 4 सीट महिलाओं के लिए
इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख की 22 सीटों में अनुसूचित जाति के लिए 5 सीट, पिछड़ी जाति के लिए 5 सीट, महिलाओं के लिए चार सीट आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा 7 सीट अनारक्षित रखी गई हैं.
जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों में अनुसूचित जाति के 22, पिछड़ी जाति के लिए 22, महिलाओं के लिए 12 सीट आरक्षित की गई हैं. जबकि 28 सीटों को अनारक्षित रखा गया है. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को पहले ही पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित की जा चुकी हैं.