ETV Bharat / state

जानिए, गोद लिए गांंव की उम्मीद पर कितना खरा उतरे मुलायम सिंह यादव - लोकसभा चुनाव

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 2014 का लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से लड़ा था. चुनाव जीतने के बाद मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ के तमोली गांव को गोद लिया था, लेकिन आज भी तमोली गांव के लोग विकास की राह देख रहे हैं.

तमोली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:23 PM IST

आजमगढ़: जिले से सांसद मुलायम सिंह यादव ने जबतमोली गांव को गोद लिया था तो लोगों को लगा कि उनका गांव अब विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा, लेकिनपांचसाल बीतने को हैं और तमोली वासीअपने आपको ठगा महसूस कर रहेहैं. लोगोंका कहना है किगांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. सड़कें चलने लायकनहीं हैं. गांव में एक डेरी भी है, जो बंद पड़ी है.

ईटीवी भारत से बातचीत में ग्रामवासियोंने तमोली गांव की दुर्दशा को साझा किया. गांव की रहने वाली लालती देवी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने जो डेरी स्थापित करवाई थी, वहदोमहीने में बंद हो गई. जिन लोगों ने डेरी को दूध दिया था, उनका पैसाडेरी वालेलेकर फरार हो गए. आज हालात यह हैं किडेरी बंद पड़ी है.गांव के युवक वरुण ने बताया कि यहां की खराब सड़क गांव की दुर्दशा को बयांकर रही हैं. वरुण का कहना है कि गांव के70 प्रतिशत घरों में ही शौलचालय बन सके हैं,जिनके घर में शौचालय नहीं बने हैं, वह लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.

जानकारी देते तमोली गांव वासी.

कक्षा 11 में पढ़ने वाली तमोली गांव की छात्रा खुशबू ने बताया किगांव में जूनियर हाईस्कूल नहोने के कारण तीनकिलोमीटर पैदल चलकरपढ़नेजाना पड़ता है.हम लोगों को गांव में जिस तरह के विकास कीउम्मीद थी, वैसा विकास कार्य नहीं कराया गया. छात्रा दामिनी ने बताया किजिस सड़क से हम लोग स्कूल जाते हैं, उस पर साधन भी नहीं चलता है. इस वजह से हम लोग पैदल स्कूल जाते हैं.वहीं गांव के दयाराम यादव ने बताया किमुलायम सिंह यादवने जब इस गांव को गोद लिया था तो हम लोगों को बहुत उम्मीद थी किइस गांव का कायाकल्प होगा, लेकिन स्थिति बद से बदतर होती चली गई. गांव की सड़के खराब हैं,डेरी बंद हो गई, रोजगार काकोई साधन नहीं है. जिन लोगों ने डेरी में दूध दिया था, उनका पैसा भी डेरी वाले लेकर फरार हो गए.

बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव ने जब इस गांव को गोद लिया था तो तमोली गांवके लोगोंमें बहुत उत्साह और उल्लास का माहौल था,लेकिन पांचसाल बीतने को हैं औरजबगांव का विकास नहीं हुआ तो तमोली की जनता के सब्र का बांध टूट गया.तमोली की जनता का कहना है कि मुलायम सिंह यादव तमोली की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.

आजमगढ़: जिले से सांसद मुलायम सिंह यादव ने जबतमोली गांव को गोद लिया था तो लोगों को लगा कि उनका गांव अब विकास के रास्ते पर चल पड़ेगा, लेकिनपांचसाल बीतने को हैं और तमोली वासीअपने आपको ठगा महसूस कर रहेहैं. लोगोंका कहना है किगांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ. सड़कें चलने लायकनहीं हैं. गांव में एक डेरी भी है, जो बंद पड़ी है.

ईटीवी भारत से बातचीत में ग्रामवासियोंने तमोली गांव की दुर्दशा को साझा किया. गांव की रहने वाली लालती देवी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने जो डेरी स्थापित करवाई थी, वहदोमहीने में बंद हो गई. जिन लोगों ने डेरी को दूध दिया था, उनका पैसाडेरी वालेलेकर फरार हो गए. आज हालात यह हैं किडेरी बंद पड़ी है.गांव के युवक वरुण ने बताया कि यहां की खराब सड़क गांव की दुर्दशा को बयांकर रही हैं. वरुण का कहना है कि गांव के70 प्रतिशत घरों में ही शौलचालय बन सके हैं,जिनके घर में शौचालय नहीं बने हैं, वह लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.

जानकारी देते तमोली गांव वासी.

कक्षा 11 में पढ़ने वाली तमोली गांव की छात्रा खुशबू ने बताया किगांव में जूनियर हाईस्कूल नहोने के कारण तीनकिलोमीटर पैदल चलकरपढ़नेजाना पड़ता है.हम लोगों को गांव में जिस तरह के विकास कीउम्मीद थी, वैसा विकास कार्य नहीं कराया गया. छात्रा दामिनी ने बताया किजिस सड़क से हम लोग स्कूल जाते हैं, उस पर साधन भी नहीं चलता है. इस वजह से हम लोग पैदल स्कूल जाते हैं.वहीं गांव के दयाराम यादव ने बताया किमुलायम सिंह यादवने जब इस गांव को गोद लिया था तो हम लोगों को बहुत उम्मीद थी किइस गांव का कायाकल्प होगा, लेकिन स्थिति बद से बदतर होती चली गई. गांव की सड़के खराब हैं,डेरी बंद हो गई, रोजगार काकोई साधन नहीं है. जिन लोगों ने डेरी में दूध दिया था, उनका पैसा भी डेरी वाले लेकर फरार हो गए.

बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव ने जब इस गांव को गोद लिया था तो तमोली गांवके लोगोंमें बहुत उत्साह और उल्लास का माहौल था,लेकिन पांचसाल बीतने को हैं औरजबगांव का विकास नहीं हुआ तो तमोली की जनता के सब्र का बांध टूट गया.तमोली की जनता का कहना है कि मुलायम सिंह यादव तमोली की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ संसदीय सीट से 2014 में समाजवादी पार्टी से सांसद चुने गए मुलायम सिंह यादव ने जब आजमगढ़ के तमोली गांव को गोद लिया था तो तमोली के गांव की जनता को विकास की बहुत उम्मीदें थी पर 5 साल बीतने को है तमोली की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। तमोली की जनता का कहना है कि जब मुलायम सिंह यादव ने तमोली गांव को गोद लिया था तो हम लोगों को इस गांव की बहुत विकास की उम्मीद थी लेकिन यहां पर कुछ भी नहीं हुआ। टूटी सड़कें व बंद पड़ी डेयरी तमोली गांव की दुर्दशा बना कर रही है।


Body:वीओ:1 ईटीवी भारत से बातचीत में तमोली गांव की लालती देवी का कहना है कि जो डेयरी मुलायम सिंह ने स्थापित करवाई थी वह मात्र 2 महीने ही चली जिन लोगों ने अपना दूध दिया उनका पैसा भी लेकर डेयरी के लोग फरार हो गए आज यह डेरी बंद पड़ी है। गांव के युवक वरुण का कहना है कि यहां की खराब सड़क गांव की दुर्दशा बयाँ कर रही है वरुण का कहना है कि जो डेयरी थी वह भी बंद हो गई और गांव में अभी 70% घरों में ही शौचालय बन सके हैं। कक्षा 11 में पढ़ने वाली तमोली गांव की छात्रा खुशबू का कहना है कि गांव में जूनियर हाई स्कूल ना होने के कारण 3 किलोमीटर पढ़ने पैदल जाना पड़ता है और हम लोगों को जिस तरह के विकास की उम्मीद थी वैसा विकास भी नहीं हुआ। छात्रा दामिनी का कहना है कि हम लोगों को विकास की बहुत उम्मीद थी जिस रास्ते से हम लोग स्कूल जाते हैं उस पर साधन भी नहीं चलता जिसके कारण हम लोगों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ता है। गांव के दयाराम यादव का कहना है कि मुलायम सिंह ने जब इस गांव को गोद लिया था तो हम लोगों को बहुत विश्वास था कि इस गांव का कायाकल्प होगा लेकिन आप खुद देख सकते हैं गांव की खराब सड़कें और बंद डेयरी। दयाराम का कहना है कि डेयरी में जिन लोगों ने दूध दिया उनका पैसा भी ले कर चले गए और गांव में आज भी 70% ही घरों में शौचालय बना है।


Conclusion:वीओ: 2 बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद मुलायम सिंह यादव ने जब इस गांव को गोद लिया था तो तमोली के जनता में बहुत उत्साह उल्लास का माहौल था लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी जब गांव का विकास नहीं हुआ तो तमोली की जनता के सब्र का बांध टूट गया। तमोली की जनता का कहना है कि मुलायम सिंह यादव तंबोली की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। बाइट: लालती देवी, वरुण यादव, खुस्बू यादव,दामिनी राव, दयाराम यादव अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.