ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने हिटलर और सद्दाम से की पीएम मोदी की तुलना

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर और सद्दाम हुसैन से की है. इसके साथ ही उन्होंने लाल किले पर किसानों द्वारा झंडा फहराने को भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद की साजिश बताया है.

ramgovind chaudhary targeted bjp
रामगोविंद चौधरी.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:31 PM IST

आजमगढ़ : यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी की तुलना हिटलर और सद्दाम हुसैन से की और कहा कि जिस तरह हिटलर और सद्दाम का अंत हुआ, उसी तरह इनका भी होगा. यहीं नहीं, लाल किले पर किसानों द्वारा झंडा फहराने को उन्होंने भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद की साजिश करार दिया.

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

'विपक्ष का दमन कर रही भाजपा'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्ष का दमन कर रही है. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है. लाल किले पर किसानों द्वारा ध्वज फहराने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की साजिश थी. सरकार ने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और दिल्ली पुलिस के साथ साजिश कर किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए खुद झंडा फहरवाया. जिसने झंडा फहराया, वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलता रहा है. सरकार की साजिश का खुलासा हो चुका है. अखिर किसानों के लिए वह रूट नहीं था. बिना रूट किसान लाल किले तक पहुंच गए तो दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी.

'किसानों के लिए गोली खाने को तैयार'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सपा किसानों की लड़ाई में हर कदम साथ खड़ी है. सरकार लाठी मारे या गोली, हम तब तक पीछे नहीं हटने वाले है, जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि समाज का प्रबुद्ध वर्ग और युवा शक्ति सरकार के खिलाफ आगे आए. जेपी ने 1977 में कहा था कि छात्र और नौजवान स्कूल से बाहर आएं. आज फिर उनकी अगुवाई की जरूरत है.

'आजादी और संविधान को मिटने नहीं देंगे'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश की तानाशाह सरकार आम आदमी के अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है. संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. जिस तरह हिटलर और सद्दाम का अंत हुआ, उसी तरह इनका भी अंत होगा. पुलिस द्वारा सपा विधायक से दुर्व्यवहार पर कहा कि हमारे विधायक का जिसने भी अपमान किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जब सरकार तानाशाह हो जाए तो उसके सारे अंग निरंकुश हो जाते हैं. आज ऐसा ही देश में हो रहा है. हम गोली खाने को तैयार हैं, लेकिन देश की आजादी और संविधान को मिटने नहीं देंगे.

आजमगढ़ : यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी की तुलना हिटलर और सद्दाम हुसैन से की और कहा कि जिस तरह हिटलर और सद्दाम का अंत हुआ, उसी तरह इनका भी होगा. यहीं नहीं, लाल किले पर किसानों द्वारा झंडा फहराने को उन्होंने भाजपा, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद की साजिश करार दिया.

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना.

'विपक्ष का दमन कर रही भाजपा'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्ष का दमन कर रही है. सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है. लाल किले पर किसानों द्वारा ध्वज फहराने पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की साजिश थी. सरकार ने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और दिल्ली पुलिस के साथ साजिश कर किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए खुद झंडा फहरवाया. जिसने झंडा फहराया, वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलता रहा है. सरकार की साजिश का खुलासा हो चुका है. अखिर किसानों के लिए वह रूट नहीं था. बिना रूट किसान लाल किले तक पहुंच गए तो दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी.

'किसानों के लिए गोली खाने को तैयार'
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सपा किसानों की लड़ाई में हर कदम साथ खड़ी है. सरकार लाठी मारे या गोली, हम तब तक पीछे नहीं हटने वाले है, जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि समाज का प्रबुद्ध वर्ग और युवा शक्ति सरकार के खिलाफ आगे आए. जेपी ने 1977 में कहा था कि छात्र और नौजवान स्कूल से बाहर आएं. आज फिर उनकी अगुवाई की जरूरत है.

'आजादी और संविधान को मिटने नहीं देंगे'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश की तानाशाह सरकार आम आदमी के अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है. संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. जिस तरह हिटलर और सद्दाम का अंत हुआ, उसी तरह इनका भी अंत होगा. पुलिस द्वारा सपा विधायक से दुर्व्यवहार पर कहा कि हमारे विधायक का जिसने भी अपमान किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जब सरकार तानाशाह हो जाए तो उसके सारे अंग निरंकुश हो जाते हैं. आज ऐसा ही देश में हो रहा है. हम गोली खाने को तैयार हैं, लेकिन देश की आजादी और संविधान को मिटने नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.