आजमगढ़: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कोरोना को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार अन्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कोरोना को आगे कर रही है. कोरोना वायरस एक छलावा है.
रमाकांत यादव ने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. यह सब जनता का एनआरसी, एनपीआर से ध्यान हटाना है. उन्होंने कहा कि मेरे सामने किसी कोरोना मरीज को लाइए हम उसे गले लगाएंगे.
सरकार पर तंज कसते हुए रमाकांत यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों से भीड़ भाड़ वाले इलाके में न जाने के लिए कहती है. तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में 10 लाख की भीड़ जुटाने की बात करती है. यह सब गलत है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़ के जिलाधिकारी भीड़ कंट्रोल मैकेनिज्म का कर रहे प्रयोग