आजमगढ़ : राममंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश के रामभक्तों में उत्साह है. हर कोई इस खास आयोजन का हिस्सा बनना चाहता है. भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोगों से घरों में ही कार्यक्रम देखने और दीप जलाने की अपील की गई है, इसके बावजूद काफी भक्त अयोध्या पहुंचने लगे हैं. इसी कड़ी में बिहार के बेगूसराय से एक रामभक्त साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़ा. 650 किमी का सफर तय कर वह अयोध्या पहुंचेगा. गुरुवार को आजमगढ़ की सीमा में पहुंचने पर इस रामभक्त का स्वागत किया गया.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने के लिए देश-विदेश के काफी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचने शुरू हो गए हैं. बिहार के बेगुसराय के रहने वाले रामभक्त मनीष कुमार सेमरिया धाम से अयोध्या के लिए साइकिल से निकल पड़े. इस दौरान उन्हें कुल 650 किमी का सफर तय करना होगा. गुरुवार को वह आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान कई लोगों ने उनका स्वागत किया. भगवान राम के प्रति मनीष कुमार की अटूट आस्था देख लोग हैरान रह गए. लोगों ने रामभक्त के हौसले की सराहना भी की.
ईटीवी भारत से बातचीत में रामभक्त मनीष कुमार ने कहा कि भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक दृश्य को देखना हर हिंदू का एक सपना है, इसीलिए वह अपने घर से अयोध्या साइकिल से जा रहे हैं. अपनी यात्रा के बाबत उन्होंने बताया कि वह लगभग 650 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अयोध्या पहुंचेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह केवल फल व पानी ही ग्रहण कर रहे हैं. उनका संकल्प है कि रामलला के दर्शन के बाद ही वह नमक ग्रहण करेंगे. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके लिए मोदी राम है तो योगी लक्ष्मण.
यह भी पढ़ें : भगवान राम ने बाराबंकी में ली थी शिक्षा-दीक्षा, भाइयों संग बाल काल में इस आश्रम में रहे थे
महारानी कैकेयी ने माता सीता को उपहार में दिया था खूबसूरत कनक भवन, आज भी सुनाई देती पायल की आवाज