आज़मगढ़: रोजगार का दावा करने वाली योगी सरकार में उसके ही संविदा कर्मचारियों ने पिछले 3 माह से वेतन न मिलने का आरोप लगाया. इस बाबत संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया. यह सभी कर्मचारी बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग के कर्मचारी के रूप में तैनात है.
संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन
- कर्मचारी 3 माह से वेतन न मिलने का आरोप लगा रहे हैं.
- यह लोग बिजली विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में तैनात हैं.
- यह कर्मचारी वेतन न मिलने से भूखों मरने की कगार पर हैं.
- कर्मचारियों की मांग है कि उनकी सैलरी 21 हज़ार रुपये प्रति माह की जाए.
- उनका कहना है कि मांगें पूरी न होने पर वो कार्य बहिष्कार करेंगे.