आजमगढ़: उर्दू विश्वविद्यालय में CAA के विरोध में हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने धरने में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 30 छात्रों की तलाश जारी है. दरअसल धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच में कुछ बाहरी युवक शामिल हो गए और उन्होंने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया.
- मुबारकपुर कस्बे में स्थित अशरफिया उर्दू विश्वविद्यालय का मामला है.
- छात्र मंगलवार को CAA के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
- धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच में कुछ बाहरी युवक शामिल हो गए और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने लगे.
- मौके पर जब पुलिस पहुंची तो कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
- पुलिस टीम ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया.
- मौके की गंभीरता को देखते हुए डीएम, एसपी सहित RAF और पीएसी तैनात की गई है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: दिल्ली पुलिस और CAA के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
पूरे जनपद में धारा 144 लागू है. ऐसे में छात्रों द्वारा इसके उल्लंघन में 188 के तहत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं नामजद 30 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं संवेदनशील जगहों पर RAF और पीएसी के साथ थाना प्रभारी और सीओ तैनाती की गई है.साथ ही मजिस्ट्रेट भी माहौल पर निगरानी रखने के लिए गस्त पर है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी