आजमगढ़ः भू माफिया और वाहन चोरों पर हंटर चलाने के बाद अब योगी सरकार शराब माफियाओं पर भी नकेल कस रही है. इसी के मद्देनजर जिले के अवैध शराब कारोबारी राजेश अग्रहरी व बृजेश अग्रहरी पुत्र रामधनी की 1 करोड़ 49 लाख 73 हजार 550 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी हो गया है. जिलाधिकारी ने एसपी की आख्या पर कुर्की का आदेश जारी करते हुए तहसीलदार फूलपुर को कुर्क संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया है.
पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में अवैध शराब के सेवन से तीन दर्जन लोगों की मौत हुई थी. काफी संख्या में लोगों की आंखों की रोशनी चली गई थी.
पहले तो जनपद पुलिस ने जहरीली शराब कांड व इससे हुई मौत को छुपाने का प्रयास किया था लेकिन बाद में पुलिस ने माना की आठ लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है.
इसी के बाद से पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी थी. मित्तूपुर निवासी राजेश अग्रहरी व बृजेश अग्रहरी पुत्रगण रामधनी के एक मकान व बेसमेंट से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने बरामद किया था. इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.
गैंगेस्टर के तहत इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए एसपी ने इन दोनों सगे भाइयों व मां के नाम से अवैध शराब के कारोबार की बदौलत खरीदी गई डेढ़ करोड़ की संपत्ति चिह्नित की थी.
ये भी पढ़ेंः किताबें पढ़ने की शौकीन डिंपल यादव ऐसे बनीं आदर्श नारी...पढ़िए जीवन से जुड़े और कई पहलू
जांच में राजेश व बृजेश के नाम मित्तूपुर में 40 लाख कीमत का एक मकान, मां चिंता देवी के नाम दस लाख और सात-सात लाख कीमत की तीन जमीनें, राजेश व साथी रामचरित्तर के नाम 30 लाख कीमत की जमीन, राजेश व साथी सुरेंद्र के नाम 10.73 लाख कीमत की जमीन, माता चिंता देवी के नाम 15-20 लाख कीमत की एक अन्य जमीन, राजेश व बृजेश के नाम दस लाख कीमत की जमीन चिह्नित की गई थी.
जिलाधिकारी ने उक्त संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शराब माफिया भाईयों की उक्त संपत्ति जल्द कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप