ETV Bharat / state

भाजपा छोड़ सभी दल हैं "B" पार्टी : पूर्व विधायक रामदर्शन - Former MLA Ramdarshan

आजमगढ़ के मुबारकपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामदर्शन ने सभी दलों को "B" पार्टी बताया.

पैदल मार्च
पैदल मार्च
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:43 PM IST

आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर में रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामदर्शन ने सभी दलों को "B" पार्टी बताया.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की पैदल मार्च.
पंचायत चुनाव करीब आते ही सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. इसमें वह गांव के लोगों से सरकार की गलत नीतियों, रोजगार, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर संवाद करेंगे. इसी के साथ सरकार के खिलाफ लोगों को एकजुट कर पंचायत चुनाव में अपनी ताकत दूसरे दलों को दिखाएंगे. आजमगढ़ के रामलीला मैदान से प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राम दर्शन यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च किया. इस दौरान कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे.

भाजपा "A" पार्टी है, बाकी सब "B"

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पूर्व विधायक राम दर्शन यादव ने कहा की विपक्ष झूठ ही दूसरे नए दलों को भाजपा की "B" पार्टी बताता है. देश में सिर्फ भाजपा ही "A" पार्टी है, बाकी सभी दल "B" पार्टी हैं. इन सभी दलों को शिवपाल यादव एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.

इस मौके पर पीएसपीएल के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर किया जा रहा है. इसमें हम लोग हर गांव में लोगों के पास जाकर सरकार की गलत नीतियों को बता रहे हैं.

आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर में रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामदर्शन ने सभी दलों को "B" पार्टी बताया.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की पैदल मार्च.
पंचायत चुनाव करीब आते ही सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. इसमें वह गांव के लोगों से सरकार की गलत नीतियों, रोजगार, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर संवाद करेंगे. इसी के साथ सरकार के खिलाफ लोगों को एकजुट कर पंचायत चुनाव में अपनी ताकत दूसरे दलों को दिखाएंगे. आजमगढ़ के रामलीला मैदान से प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक राम दर्शन यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च किया. इस दौरान कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते रहे.

भाजपा "A" पार्टी है, बाकी सब "B"

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पूर्व विधायक राम दर्शन यादव ने कहा की विपक्ष झूठ ही दूसरे नए दलों को भाजपा की "B" पार्टी बताता है. देश में सिर्फ भाजपा ही "A" पार्टी है, बाकी सभी दल "B" पार्टी हैं. इन सभी दलों को शिवपाल यादव एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.

इस मौके पर पीएसपीएल के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी ने बताया कि गांव-गांव, पांव-पांव कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर किया जा रहा है. इसमें हम लोग हर गांव में लोगों के पास जाकर सरकार की गलत नीतियों को बता रहे हैं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.