आजमगढ़: जिले में कोरोना के 16 नए मामले मिलने के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है. वहीं पुलिस ने बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 133 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही 1715 लोगों के वाहनों का चालान काटा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस ने बरती सख्ती
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी होने से लॉकडाउन में कुछ छूट मिली हुई थी. जिसकी आड़ में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. वहीं गुरुवार को जैसे ही 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसपी त्रिवेणी सिंह ने पुलिस को जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. जिसके बाद बाजारों में अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण शुरू कर दिया.
लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने अनाधिकृत रूप से खुली दुकानों को जहां बंद करवाया, वहीं आसपास घूम रहे वाहनों की भी तलाशी शुरू कर दी और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. एसपी त्रिवेणी सिंह के अनुसार, पुलिस ने जो सघन चैकिंग अभियान चलाया है, उसमें बिना मास्क लगाए घूम रहे 712 युवकों के बाइक का चालान काटा गया है. साथ ही एक मोटरसाइकिल पर एक से अधिक मिलने पर 1003 बाइक का चालान कटा है. इस दौरान पुलिस ने 11800 का समन शुल्क वसूला. यही नहीं इस दौरान पुलिस ने 6 वाहनों को सीज कर दिया गया.
133 दुकानों पर हुई कार्रवाई
समय से पहले दुकान खोलने वाले 133 दुकानदारों के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई हुई है. जहां इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस के डर से लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोग अपने घरों में दुबक गए. पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई प्रतिदिन चलेगी.