आजमगढ़: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आजमगढ़ दौरे से जहां CAA पीड़ित प्रदर्शनकारियों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, तो वहीं इस दौरे से विपक्षी दलों के साथ पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. पुलिस ने जौहर पार्क में फिर पानी भरवा दिया.
प्रियंका ने की पीड़ित प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात
प्रियंका गांधी ने बिलरियागंज में CAA पीड़ित प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें न्याय और इंसाफ दिलवाने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रियंका को अपने बीच पाकर मुस्लिम महिलाओं में उत्साह बढ़ गया. दूसरी तरफ प्रियंका के जाने के बाद पुलिस ने मौलाना जौहर पार्क में फिर से पानी भरवा दिया. यह वही पार्क है, जहां महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर धरने पर बैठ गई थीं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनपर आंसू गैस के साथ लाठीचार्ज हुआ था.
पुलिस ने पार्क में फिर से भरवाया पानी
दोपहर 2:20 पर प्रियंका गांधी रोड शो करते हुए वाराणसी के लिए रवाना हुईं, जिसके बाद प्रसाशन ने पार्क में पानी भरवा दिया. प्रशासन को कहीं न कहीं यह डर था कि कही प्रियंका के जाने के बाद उत्साह में लबरेज मुस्लिम महिलाएं फिर से धरने पर न बैठ जाएं. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम से जहां सपा-बसपा की बेचैनी बढ़ गई, तो वहीं पुलिस भी मुस्तैद दिखी. पुलिस के साथ पीएसी और 300 महिला कांस्टेबल को लगाया गया था. प्रियंका के जाने के बाद पुलिस ने पार्क में पानी भरने के साथ पार्क के पास पुलिस को तैनात कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- झांसी: बैलगाड़ी से निरीक्षण करने निकले विधायक, मनरेगा में हो रही धांधली की खुली पोल