ETV Bharat / state

आजमगढ़: प्रियंका गांधी के जाने के बाद पुलिस ने जौहर पार्क में फिर भरा पानी - प्रियंका गांधी ने की CAA पीड़ित प्रदर्शनकारियों से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में प्रियंका गांधी ने CAA पीड़ित प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने की बात कही. वहीं पुलिस ने प्रियंका के जाते ही पार्क में फिर से पानी भरवा दिया.

etv bharat
पुलिस ने फिर से भरा जौहर पार्क में पानी.
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:12 PM IST

आजमगढ़: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आजमगढ़ दौरे से जहां CAA पीड़ित प्रदर्शनकारियों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, तो वहीं इस दौरे से विपक्षी दलों के साथ पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. पुलिस ने जौहर पार्क में फिर पानी भरवा दिया.

पुलिस ने फिर से भरा जौहर पार्क में पानी.

प्रियंका ने की पीड़ित प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात
प्रियंका गांधी ने बिलरियागंज में CAA पीड़ित प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें न्याय और इंसाफ दिलवाने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रियंका को अपने बीच पाकर मुस्लिम महिलाओं में उत्साह बढ़ गया. दूसरी तरफ प्रियंका के जाने के बाद पुलिस ने मौलाना जौहर पार्क में फिर से पानी भरवा दिया. यह वही पार्क है, जहां महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर धरने पर बैठ गई थीं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनपर आंसू गैस के साथ लाठीचार्ज हुआ था.

पुलिस ने पार्क में फिर से भरवाया पानी
दोपहर 2:20 पर प्रियंका गांधी रोड शो करते हुए वाराणसी के लिए रवाना हुईं, जिसके बाद प्रसाशन ने पार्क में पानी भरवा दिया. प्रशासन को कहीं न कहीं यह डर था कि कही प्रियंका के जाने के बाद उत्साह में लबरेज मुस्लिम महिलाएं फिर से धरने पर न बैठ जाएं. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम से जहां सपा-बसपा की बेचैनी बढ़ गई, तो वहीं पुलिस भी मुस्तैद दिखी. पुलिस के साथ पीएसी और 300 महिला कांस्टेबल को लगाया गया था. प्रियंका के जाने के बाद पुलिस ने पार्क में पानी भरने के साथ पार्क के पास पुलिस को तैनात कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- झांसी: बैलगाड़ी से निरीक्षण करने निकले विधायक, मनरेगा में हो रही धांधली की खुली पोल

आजमगढ़: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आजमगढ़ दौरे से जहां CAA पीड़ित प्रदर्शनकारियों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, तो वहीं इस दौरे से विपक्षी दलों के साथ पुलिस की टेंशन बढ़ गई है. पुलिस ने जौहर पार्क में फिर पानी भरवा दिया.

पुलिस ने फिर से भरा जौहर पार्क में पानी.

प्रियंका ने की पीड़ित प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात
प्रियंका गांधी ने बिलरियागंज में CAA पीड़ित प्रदर्शनकारी महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें न्याय और इंसाफ दिलवाने का आश्वासन दिया है. वहीं प्रियंका को अपने बीच पाकर मुस्लिम महिलाओं में उत्साह बढ़ गया. दूसरी तरफ प्रियंका के जाने के बाद पुलिस ने मौलाना जौहर पार्क में फिर से पानी भरवा दिया. यह वही पार्क है, जहां महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर धरने पर बैठ गई थीं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनपर आंसू गैस के साथ लाठीचार्ज हुआ था.

पुलिस ने पार्क में फिर से भरवाया पानी
दोपहर 2:20 पर प्रियंका गांधी रोड शो करते हुए वाराणसी के लिए रवाना हुईं, जिसके बाद प्रसाशन ने पार्क में पानी भरवा दिया. प्रशासन को कहीं न कहीं यह डर था कि कही प्रियंका के जाने के बाद उत्साह में लबरेज मुस्लिम महिलाएं फिर से धरने पर न बैठ जाएं. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम से जहां सपा-बसपा की बेचैनी बढ़ गई, तो वहीं पुलिस भी मुस्तैद दिखी. पुलिस के साथ पीएसी और 300 महिला कांस्टेबल को लगाया गया था. प्रियंका के जाने के बाद पुलिस ने पार्क में पानी भरने के साथ पार्क के पास पुलिस को तैनात कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- झांसी: बैलगाड़ी से निरीक्षण करने निकले विधायक, मनरेगा में हो रही धांधली की खुली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.