आजमगढ़: छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जिलाधिकारी की गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद पुलिस छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर गई. इस दौरान छात्रों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि कई महाविद्यालयों के विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे थे. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. जैसे ही जिलाधिकारी का वाहन कलेक्ट्रेट में जाने के लिए गेट पर पहुंचा, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वाहन को रोक दिया. इसी पर जिलाधिकारी ने छात्रों ने बात की, लेकिन छात्र धरने पर बैठे रहे. जिसके बाद जिलाधिकारी की गाड़ी वापस लौट गई. कुछ देर बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर सभी छात्रों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई.
यह भी पढ़ें:DDU के छात्रों का मेस बंद होने पर हंगामा, विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया ठगी का आरोप