आजमगढ़ः मुबारकपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने गजहड़ा स्थित कांशीराम आवास के खाली कमरों में चल रहे अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से लाखों की कीमत की नकली शराब, शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में खाली शीशियां, ढक्कन, रैपर, बार कोड के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि बरामद अवैध शराब की कीमत करीब दस लाख रुपये है.
स्वाट टीम को सर्विलांस से सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर मुबारकपुर के गजहड़ा स्थित कांशीराम आवास के खाली कमरे में नकली शराब बनाने का काम करते हैं. जिसकी जिले में सप्लाई की जा रही है. इस जानकारी के बाद टीम ने मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम के साथ कांशीराम आवास पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.
तलाशी के दौरान पुलिस ने कमरे से 12 पेटियों में रखा 2,143 लीटर नकली शराब बरामद किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण, शराब की त्रीव्रता बढ़ाने के लिए प्रयुक्त होने वाला रसायन, भारी मात्रा में खाली शीशी, ढक्कन, रैपर, बार कोड, एक ट्रैक्टर ट्राली सामान बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में परमा चौहान, गौरव चौहान निवासी भीरा शिवनगर थाना घोसी जनपद मऊ और हरिशंकर यादव उर्फ छोटू यादव निवासी ससना बहादुरपुर थाना उभाव जनपद बलिया बताये गये. जबकि इनके दो साथी मौके से अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि ये पांच लोगों का एक गैंग है, जो कांशीराम आवास कॉलोनी में नकली अवैध शराब बनाकर सप्लाई करने का काम करता था. इनके कब्जे से कुल दस लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गयी है. फरार इनके दो साथियों की तलाश के साथ, जिन स्थानों पर इन लोगों ने शराब को बेचा है उनकी भी तलाश की जा रही है.