आजमगढ़: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बाइकर्स गैंग के सदस्य हैं, वहीं मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे. बदमाशों ने बहन की शादी के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
व्यापारी से लूटे थे 50 हजार रुपये 28 जनवरी को एक व्यापारी मेहनगर नहर से आ रहा था तभी बहादुरपुर पुलिया से पहले एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोक ली और असलहा दिखाकर उससे 50 हजार रुपये लूट लिए. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट थी. पुलिस बाइकर्स गैंग की तलाश में लगी हुई थी.
इनामी बदमाश गिरफ्तारगंभीरपुर थाना के गोशाई बाजार नहर पुलिया पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उसे मुखबिर से सूचना मिली की दो बाइकों पर चार बदमाश मेहनगर की तरफ जा रहे हैं. यह बाइकर्स गैंग के सदस्य हैं. सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनके पास से असलहा और कारतूस बरामद किया गया है.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया की देवगांव में व्यपारियों से लूट हुई थी, जिसके बाद से ही इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में चली थी लाठी, सपा ने खोला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा