ETV Bharat / state

पुलिस ने गांजा तस्कर गैंग का किया खुलासा, महिलाओं के साथ मिलकर करते थे सप्लाई - आजमगढ़ में गांजा तस्कर

आजमगढ़ में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मां-बेटी समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा व 75 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.

etv bharat
गांजा तस्कर गैंग
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 11:00 PM IST

आजमगढ़ः पुलिस ने सोमवार को ऐसे गांजा तस्करों को खुलासा किया, जो महिलाओं को साथ में लेकर बाइक पर घूम-घूमकर गांजे की सप्लाई का काम करते थे. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मां-बेटी समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा व 75 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने दावा किया कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और पकड़ गए तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

मुबारकपुर थाना पुलिस दरियाबाद पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को पुलिस ने रोका. पुलिस ने वाहन के कागजात के साथ जब पीठ पर रखे बैग की तलाशी ली, तो उसमें से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने चारों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से दो बैगों में 10 किलोग्राम गांजा और 75 हजार रुपये नगद बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश चौहान, रमेश चौहान, दिपा उर्फ दीपू चौहान और उसकी मां मंशा देवी शामिल हैं. सभी गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं.

पढ़ेंः ASP Crime के स्टेनो के घर चोरों का धावा, 60 लाख के जेवर समेत पिस्टल की मैगजीन ले गए

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के बाद गांजा तस्करी के लिए तस्करों ने नया रास्ता निकाला, जिसके तहत बाइक पर महिलाओं व युवतियों को बैठाकर चलते थे. इसके पीछे यह मंशा थी कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस महिलाओं व युवतियों को ले जाने वालो को चेकिंग के दौरान छोड़ देती है. इसी का फायदा उठाकर ये गांजे की तस्करी करते थे. वाहन चेकिंग के दौरान इनको पकड़ा गया है.

पढ़ेंः आगरा में तेल माफिया की 2 करोड़ 79 लाख की संपत्ति कुर्क

आजमगढ़ः पुलिस ने सोमवार को ऐसे गांजा तस्करों को खुलासा किया, जो महिलाओं को साथ में लेकर बाइक पर घूम-घूमकर गांजे की सप्लाई का काम करते थे. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मां-बेटी समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा व 75 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने दावा किया कि इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और पकड़ गए तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

मुबारकपुर थाना पुलिस दरियाबाद पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को पुलिस ने रोका. पुलिस ने वाहन के कागजात के साथ जब पीठ पर रखे बैग की तलाशी ली, तो उसमें से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने चारों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से दो बैगों में 10 किलोग्राम गांजा और 75 हजार रुपये नगद बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश चौहान, रमेश चौहान, दिपा उर्फ दीपू चौहान और उसकी मां मंशा देवी शामिल हैं. सभी गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं.

पढ़ेंः ASP Crime के स्टेनो के घर चोरों का धावा, 60 लाख के जेवर समेत पिस्टल की मैगजीन ले गए

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस की सक्रियता के बाद गांजा तस्करी के लिए तस्करों ने नया रास्ता निकाला, जिसके तहत बाइक पर महिलाओं व युवतियों को बैठाकर चलते थे. इसके पीछे यह मंशा थी कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस महिलाओं व युवतियों को ले जाने वालो को चेकिंग के दौरान छोड़ देती है. इसी का फायदा उठाकर ये गांजे की तस्करी करते थे. वाहन चेकिंग के दौरान इनको पकड़ा गया है.

पढ़ेंः आगरा में तेल माफिया की 2 करोड़ 79 लाख की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.