ETV Bharat / state

आजमगढ़: बायोमेट्रिक माध्यम से धोखाधड़ी कर उड़ाए थे लाखों रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार - csc owner

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में CSC से बायोमेट्रिक माध्यम का प्रयोग करके आम नागरिक अपने खाते से पैसे निकालते हैं. वहीं एक CSC संचालक ने ही आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) माध्यम से फर्जी तरीके से दूसरे के खातों से लाखों रुपये निकाले लिए थे, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
CSC संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:27 PM IST

आजमगढ़: बायोमेट्रिक (AEPS) माध्यम से फर्जी तरीके से दूसरे के खातों से लाखों रुपये निकाले गए थे. इसी मामले में पुलिस ने एक CSC संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके पास से धोखाधड़ी में प्रयोग होने वाले सामानों को भी जब्त किया है.

CSC संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

CSC संचालक हुआ गिरफ्तार

  • बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए CSC सेंटर से बायोमेट्रिक माध्यम का प्रयोग आम नागरिक करते हैं.
  • CSC संचालक ने ही (AEPS) माध्यम से फर्जी तरीके से दूसरे के खातों से लाखों रुपये निकाल लिए थे.
  • पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर जहानागज से एक CSC संचालक को गिरफ्तार किया है.
  • CSC संचालक लोगों के खातों से बायोमेट्रिक माध्यम से पैसे निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर देता था.
  • गिरफ्तार आरोपी ने कई खातों से पैसे निकाल थे, इसी के साथ वह एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था.
  • बायोमेट्रिक माध्यमों में एक बार में 10 हजार से ज्यादा रुपये नहीं निकाले जा सकते.
  • अंगूठे की क्लोनिग कर कई बार में आरोपी पैसे निकालता था.

पुलिस को एक महिला से शिकायत मिली थी कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए, जिसके बाद जांच में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कई लोगों के खातों से करीब 2 लाख रुपये निकाले हैं. वहीं इसके फरार एक अन्य साथी की पुलिस तालाश कर रही है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी

आजमगढ़: बायोमेट्रिक (AEPS) माध्यम से फर्जी तरीके से दूसरे के खातों से लाखों रुपये निकाले गए थे. इसी मामले में पुलिस ने एक CSC संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके पास से धोखाधड़ी में प्रयोग होने वाले सामानों को भी जब्त किया है.

CSC संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

CSC संचालक हुआ गिरफ्तार

  • बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए CSC सेंटर से बायोमेट्रिक माध्यम का प्रयोग आम नागरिक करते हैं.
  • CSC संचालक ने ही (AEPS) माध्यम से फर्जी तरीके से दूसरे के खातों से लाखों रुपये निकाल लिए थे.
  • पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर जहानागज से एक CSC संचालक को गिरफ्तार किया है.
  • CSC संचालक लोगों के खातों से बायोमेट्रिक माध्यम से पैसे निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर कर देता था.
  • गिरफ्तार आरोपी ने कई खातों से पैसे निकाल थे, इसी के साथ वह एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था.
  • बायोमेट्रिक माध्यमों में एक बार में 10 हजार से ज्यादा रुपये नहीं निकाले जा सकते.
  • अंगूठे की क्लोनिग कर कई बार में आरोपी पैसे निकालता था.

पुलिस को एक महिला से शिकायत मिली थी कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए, जिसके बाद जांच में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने कई लोगों के खातों से करीब 2 लाख रुपये निकाले हैं. वहीं इसके फरार एक अन्य साथी की पुलिस तालाश कर रही है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी

Intro:एंकर- बायोमेट्रिक(AEPS) माध्यम से फ़र्ज़ी तरीके से दूसरे के खातों से लाखों रुपये निकालने वाले CSC संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही उसके पास से धोखाधड़ी में प्रयोग होने वाले सामानों को भी जब्त किया है।


Body:वीवो1- बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए CSC सेंटर से बायोमेट्रिक माध्यमो को जो प्रयोग आम नागरिक करते है वही आजकल उनके गले की फांस बन गया है। पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर जहानागज से एक CSC संचालक को गिरफ्तार किया है जो लोगो के खातो से बायोमेट्रिक माध्यम से पैसे निकाल अपने खाते में ट्रांसफर कर देता था। गिरफ्तार आरोपी ने कई खातो से पैसे निकाल थे इसी के साथ वह एटीएम कार्ड की क्लोनिग कर भी लोगो के साथ धोखाधड़ी करता था।

वीवो2- एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पुलिस को एक महिला से शिकायत मिली थी कि उसके खाते से 10 हज़ार रुपये निकाल लिए गए। जिसके बाद जांच में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी ने कई लोगो के खातों से करीब 2 लाख रुपये निकले है। वही इसके फरार एक अन्य साथी की पुलिस तालाश कर रही है।


Conclusion:एसपी के अनुसार बायोमेट्रिक माध्यमो में एक बार मे 10 हज़ार से ज्यादा रुपये नही निकाले जा सकते इसलिए अंगूठे की क्लोनिग कर कई बार मे आरोपी पैसे निकलता था। पुलिस के अनुसार आरोपी उन लोगो को ही टारगेट करता था जो कम पढ़े लिखे रहते थे या अपने खातो को लेकर जागरूक नही थे।

प्रत्युष सिंह
7571094826,7398889117
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.