आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 9 मई को आजमगढ़ जनपद भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आजमगढ़ में होने वाली इस रैली को लेकर भाजपा के नेताओं में जबरदस्त उत्साह है.
रैली को लेकर तैयारियां शुरू...
- आजमगढ़ की मधुरी हवाई पट्टी पर होने वाली प्रधानमंत्री की इस रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, प्रशासनिक अधिकारियों और एसपीजी सुरक्षा दस्ते ने प्रधानमंत्री की रैली स्थल का निरीक्षण कर लिया है.
- आजमगढ़ जनपद में छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए आजमगढ़ सदर सीट से भाजपा ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है.
- लालगंज से निर्वतमान सांसद नीलम सोनकर भाजपा की प्रत्याशी हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ जनपद की दोनों सीटों पर कमल खिलाना चाहती है.
निश्चित रूप से जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह आजमगढ़ दौरा है आजमगढ़ के लोगों में बहुत उत्साह है. प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ को बहुत कुछ दिया भी है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात प्रधानमंत्री की ही देन है, आजमगढ़ और लालगंज की जनता मोदी को सुनना व मिलना चाहती है.
जयनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष, भाजपा