ETV Bharat / state

सैफई परिवार से मुक्ति चाहती है आजमगढ़ की जनता: गिरीश चंद्र यादव - सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़ में उपचुनाव को लेकर भाजपा तैयार है. खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योगी और मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर बीजेपी उपचुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता अब सैफई परिवार से मुक्ति चाहती है.

खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:49 PM IST

आजमगढ़: जिले में लोकसभा उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रियों की फौज लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए लगी हुई है. योगी सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के नामांकन के बाद से ही आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि योगी और मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. साथ ही आजमगढ़ की जनता अब सैफई परिवार से मुक्ति चाहती है.

खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव बदायूं में 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद भी चुनाव हार गए थे. जबकि डिंपल यादव भी कन्नौज से चुनाव हारी थी और एक बार फिर से उपचुनाव में आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की करारी हार होगी और इनके गढ़ होने का भ्रम टूट जाएगा.

जानकारी देते हुए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव

यह भी पढ़ें- दस हजार रुपए की घूस लेते दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार

गिरीश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के खेमे में बीजेपी को लेकर हलचल मची हुई है. साथ ही उन्होंने भाजपा में गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की जीत के लिए एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी देने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: जिले में लोकसभा उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रियों की फौज लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए लगी हुई है. योगी सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के नामांकन के बाद से ही आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि योगी और मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. साथ ही आजमगढ़ की जनता अब सैफई परिवार से मुक्ति चाहती है.

खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव बदायूं में 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद भी चुनाव हार गए थे. जबकि डिंपल यादव भी कन्नौज से चुनाव हारी थी और एक बार फिर से उपचुनाव में आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की करारी हार होगी और इनके गढ़ होने का भ्रम टूट जाएगा.

जानकारी देते हुए खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव

यह भी पढ़ें- दस हजार रुपए की घूस लेते दारोगा रंगे हाथों गिरफ्तार

गिरीश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के खेमे में बीजेपी को लेकर हलचल मची हुई है. साथ ही उन्होंने भाजपा में गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि सभी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की जीत के लिए एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी देने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.