आजमगढ़: कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन में लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने में जिला प्रशासन काफी तेजी से काम कर रहा है. जनपद के जनधन के 90 प्रतिसत खातों में पैसा भेजने के साथ ही उज्जवला गैस का भी लाभ दिलवाया जा रहा है.
उज्जवला योजना का लाभ
जिले में उज्जवला योजना के अंतर्गत उज्ज्वला गैस कनेक्शन की संख्या 224094 है, जिसमें से 185975 लाभार्थी के खाते में धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं 57682 उपभोक्ताओं द्वारा गैस की बुकिंग की जा चुकी है, जिसमें से 42010 उपभोक्ताओं को गैस की डिलवरी भी की जा चुकी है.
जनधन खाते का लगभग
जनधन खाते में लगभग 90 प्रतिशत लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है. वहीं जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों के खाते में उज्ज्वला योजना और जनधन खाते में पैसा पहुंच गया है उनकी सूची को चस्पा करायें.
उज्जवला योजनान्तर्गत और जनधन खाता
जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिये कि कितने ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके खाते में अभी तक उज्जवला योजनान्तर्गत पैसा नही पहुंचा है. उसकी सूची बनाकर उपलब्ध करायें. इसी के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने एलडीएम यूबीआई को निर्देश दिये कि कितने जनधन खाता धारक ऐसे हैं जिनके खाते में किन्ही कारणों से पैसा नही पहुंचा है. उनकी सूची उपलब्ध करायें, जिन लोगों के खाते में उज्जवला योजनान्तर्गत एवं जनधन खातोंमें पैसा नहीं गया है, उनके खातों में पैसा भेजवाने के लिए भारत सरकार से बात की जायेगी.
सामाजिक पेंशन के अन्तर्गत 161000 लाभार्थी हैं, जिसमें से 238 लाभार्थियों के खाते में किन्हीं कारणों से पैसा नहीं पहुंचा है, इसकी भी सूची उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं.अब तक लाभार्थियों द्वारा जनधन खाते एवं पेंशन के लाभार्थियों द्वारा अबतक कितना पैसा निकाला गया है, इसकी सूची उपलब्ध करायें.
नागेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, आजमगढ़