ETV Bharat / state

धान खरीद की मंडलायुक्त ने की समीक्षा, भुगतान की स्थिति ठीक नहीं - आजमगढ़ हिंदी खबरें

आजमगढ़ मंडल में शुक्रवार शाम धान खरीद की प्रगति समीक्षा में मंडलायुक्त को काफी खामियां मिलीं. इस दौरान बलिया में खरीद की रफ्तार लक्ष्य से काफी कम मिली.

भुगतान की स्थिति ठीक नहीं
भुगतान की स्थिति ठीक नहीं
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:13 PM IST

आजमगढ़: आजमगढ़ मंडल में शुक्रवार शाम धान खरीद की प्रगति समीक्षा में मंडलायुक्त को काफी खामियां मिलीं. इस दौरान बलिया में खरीद की रफ्तार लक्ष्य से काफी कम मिली. वहीं, मऊ और आजमगढ़ में धान खरीद का भुगतान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी दिखाते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी गई.

मंडल में 204 केंद्रों पर हो रही धान खरीद
आजमगढ़ मंडल के जनपदों में धान क्रय के लिए विभिन्न क्रय एजेन्सियों के कुल 204 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें आजमगढ़ में 69, मऊ में 57 एवं 78 केंद्र स्थापित हैं. इनमें से आजमगढ़ में खाद्य विभाग के 20, पीसीएफ के 43, एग्रो के 4, एफसीआई के 2, मऊ में खाद्य विभाग के 9, पीसीएफ के 33, एग्रो के 2, एफसीआई के 2, एफपीसी के 11 केंद्र और बलिया में खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 17, एग्रो के 5, एनसीसीएफ का 1, एफसीआई के 2, एफपीसी के 14, पंजीकृत समितियों के 5 और मण्डी समिति के 3 क्रय केंद्र स्थापित हैं.

लक्ष्य के सापेक्ष हुई इतनी खरीद
लक्ष्य के सापेक्ष हुई खरीद के सम्बन्ध में मंडलायुक्त को अधिकारियो ने बताया कि आजमगढ़ में 60 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 13094.65 एमटी, मऊ में 50 हजार एमटी, लक्ष्य के सापेक्ष 6797.87 एमटी और बलिया में 1 लाख 10 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 8742.78 एमटी धान खरीद हुई है. मण्डलायुक्त ने बलिया में खरीद की स्थिति अत्यन्त खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संभागीय खाद्य नियन्त्रक को बलिया जाकर जल्द ही सुधार लाने का निर्देश दिया.

आजमगढ़ और मऊ में भुगतान की स्थिति खराब
भुगतान की स्थिति की समीक्षा में 30 नवम्बर तक आजमगढ़ में 12049 एमटी के सापेक्ष 10701 एमटी का भुगतान हुआ है. इसी प्रकार मऊ में 6165 एमटी खरीद के सापेक्ष 5064 एमटी का भुगतान हुआ है, जबकि बलिया में इसी अवधि में 7573 एमटी खरीद के सापेक्ष भुगतान की स्थिति काफी अच्छी है. मंडलायुक्त ने आजमगढ़ और मऊ में भुगतान कम होने के कारणों की समीक्षा कर भुगतान में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित एजेन्सियों को सख्त निर्देश दिए.

आजमगढ़: आजमगढ़ मंडल में शुक्रवार शाम धान खरीद की प्रगति समीक्षा में मंडलायुक्त को काफी खामियां मिलीं. इस दौरान बलिया में खरीद की रफ्तार लक्ष्य से काफी कम मिली. वहीं, मऊ और आजमगढ़ में धान खरीद का भुगतान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी दिखाते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी गई.

मंडल में 204 केंद्रों पर हो रही धान खरीद
आजमगढ़ मंडल के जनपदों में धान क्रय के लिए विभिन्न क्रय एजेन्सियों के कुल 204 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें आजमगढ़ में 69, मऊ में 57 एवं 78 केंद्र स्थापित हैं. इनमें से आजमगढ़ में खाद्य विभाग के 20, पीसीएफ के 43, एग्रो के 4, एफसीआई के 2, मऊ में खाद्य विभाग के 9, पीसीएफ के 33, एग्रो के 2, एफसीआई के 2, एफपीसी के 11 केंद्र और बलिया में खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 17, एग्रो के 5, एनसीसीएफ का 1, एफसीआई के 2, एफपीसी के 14, पंजीकृत समितियों के 5 और मण्डी समिति के 3 क्रय केंद्र स्थापित हैं.

लक्ष्य के सापेक्ष हुई इतनी खरीद
लक्ष्य के सापेक्ष हुई खरीद के सम्बन्ध में मंडलायुक्त को अधिकारियो ने बताया कि आजमगढ़ में 60 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 13094.65 एमटी, मऊ में 50 हजार एमटी, लक्ष्य के सापेक्ष 6797.87 एमटी और बलिया में 1 लाख 10 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 8742.78 एमटी धान खरीद हुई है. मण्डलायुक्त ने बलिया में खरीद की स्थिति अत्यन्त खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संभागीय खाद्य नियन्त्रक को बलिया जाकर जल्द ही सुधार लाने का निर्देश दिया.

आजमगढ़ और मऊ में भुगतान की स्थिति खराब
भुगतान की स्थिति की समीक्षा में 30 नवम्बर तक आजमगढ़ में 12049 एमटी के सापेक्ष 10701 एमटी का भुगतान हुआ है. इसी प्रकार मऊ में 6165 एमटी खरीद के सापेक्ष 5064 एमटी का भुगतान हुआ है, जबकि बलिया में इसी अवधि में 7573 एमटी खरीद के सापेक्ष भुगतान की स्थिति काफी अच्छी है. मंडलायुक्त ने आजमगढ़ और मऊ में भुगतान कम होने के कारणों की समीक्षा कर भुगतान में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित एजेन्सियों को सख्त निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.