ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- मांगों उसी से जो दे दे खुशी से - राष्ट्रीय लोकदल

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को आजमगढ़ जिले में अपने कार्यकर्ताओं संग लोकसभा उपचुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान सपा से विधान परिषद के लिए घोषित प्रत्याशियों में भागीदारी न मिलने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मांगों उसी से जो दे दे खुशी से.

etv bharat
ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- मांगों उसी से जो दे दे खुशी से
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:53 PM IST

आजमगढ़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को आजमगढ़ जिले में अपने कार्यकर्ताओं संग लोकसभा उपचुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान सपा से विधान परिषद के लिए घोषित प्रत्याशियों में भागीदारी न मिलने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मांगों उसी से जो दे दे खुशी से.

उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हमारे कार्यकर्ता एमएलसी बनकर ही लड़ेगे, बल्कि इनके पास वो ताकत है कि वह आसमान को भी झुका सकते हैं. महान दल के द्वारा गठबंधन से अलग होने पर ओमप्रकाश ने कहा कि वे अभी नाराज हैं, लेकिन कल फिर आ जायेगें. ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बढ़चढ़कर समाजवादी पार्टी के साथ हैं. वहीं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को एमएलसी बनाने के सवाल पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े और अनुभवी नेता है.

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

गुरुवार को नगर के एक होटल सभागार में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक ली. बैठक के बीच ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव सपा विधायकों के साथ पहुंचे. जहां सुभासपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधान परिषद के लिए घोषित प्रत्याशियों में भागीदारी न मिलने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, मांगों उसी से जो दे दे खुशी से. उन्होंने कहा कि एमएलसी के लिए 31 विधायक चाहिए. जबकि, उनके पास मात्र 6 विधायक ही है. हम अभी उस लायक बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होने तंज कसते हुए कहा कि खुद को कर बुलंद इतना, कि खुदा खुद बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है. अभी वह इसी मुहिम में लगे है.

अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद भी कम सीटों पर जीत हासिल करने वाले राष्ट्रीय लोकदल को एमएलसी का टिकट मिलने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 273 सीटों पर विजय पाई है. उसमें जितने भी पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यक नेता हैं उन पर अकेले ओमप्रकाश राजभर भारी है. हमें कोई जरूरत नहीं है. हमारे ये कार्यकर्ता एक से एक बारूद है. जरूरी नहीं है कि ये एमएलसी बनकर ही लड़े. इनमें इतनी उर्जा है कि ये आसमान को भी झुकाने की हैसियत रखते हैं. महान दल द्वारा गठबंधन से अलग होने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि वे अभी नाराज हैं कल वापस आ जायेंगे.

इसे भी पढ़े-MLC चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की 4 नेताओं पर कार्रवाई, दिखाया बाहर का रास्ता

ओपी राजभर ने कहा कि आजमगढ़ के उपचुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ हैं. लोकसभा की पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. पार्टी करीब डेढ़ लाख वोट अकेले पोल करायेगी. इस बात को भारतीय जनता पार्टी ने साबित कर दिखाया है.

एमएलसी चुनाव में क्रास वोटिंग के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि, हमने कहा था समाजवादी पार्टी गठबंधन में है, अखिलेश यादव जिसकों प्रत्याशी बना देगें. हम लोग उसपर मुहर लगा देगें. स्वामी प्रसाद मौर्य को विधानपरिषद भेज जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े और अनुभवी नेता है. सदन में रहेगें तो जैसे हम विधानसभा में बोलेगें वैसे स्वार्मी प्रसाद मौर्या विधानसभा में बोलेंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

आजमगढ़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को आजमगढ़ जिले में अपने कार्यकर्ताओं संग लोकसभा उपचुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान सपा से विधान परिषद के लिए घोषित प्रत्याशियों में भागीदारी न मिलने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मांगों उसी से जो दे दे खुशी से.

उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हमारे कार्यकर्ता एमएलसी बनकर ही लड़ेगे, बल्कि इनके पास वो ताकत है कि वह आसमान को भी झुका सकते हैं. महान दल के द्वारा गठबंधन से अलग होने पर ओमप्रकाश ने कहा कि वे अभी नाराज हैं, लेकिन कल फिर आ जायेगें. ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बढ़चढ़कर समाजवादी पार्टी के साथ हैं. वहीं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को एमएलसी बनाने के सवाल पर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े और अनुभवी नेता है.

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

गुरुवार को नगर के एक होटल सभागार में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक ली. बैठक के बीच ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव सपा विधायकों के साथ पहुंचे. जहां सुभासपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान विधान परिषद के लिए घोषित प्रत्याशियों में भागीदारी न मिलने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, मांगों उसी से जो दे दे खुशी से. उन्होंने कहा कि एमएलसी के लिए 31 विधायक चाहिए. जबकि, उनके पास मात्र 6 विधायक ही है. हम अभी उस लायक बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होने तंज कसते हुए कहा कि खुद को कर बुलंद इतना, कि खुदा खुद बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है. अभी वह इसी मुहिम में लगे है.

अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद भी कम सीटों पर जीत हासिल करने वाले राष्ट्रीय लोकदल को एमएलसी का टिकट मिलने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 273 सीटों पर विजय पाई है. उसमें जितने भी पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यक नेता हैं उन पर अकेले ओमप्रकाश राजभर भारी है. हमें कोई जरूरत नहीं है. हमारे ये कार्यकर्ता एक से एक बारूद है. जरूरी नहीं है कि ये एमएलसी बनकर ही लड़े. इनमें इतनी उर्जा है कि ये आसमान को भी झुकाने की हैसियत रखते हैं. महान दल द्वारा गठबंधन से अलग होने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि वे अभी नाराज हैं कल वापस आ जायेंगे.

इसे भी पढ़े-MLC चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की 4 नेताओं पर कार्रवाई, दिखाया बाहर का रास्ता

ओपी राजभर ने कहा कि आजमगढ़ के उपचुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ हैं. लोकसभा की पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. पार्टी करीब डेढ़ लाख वोट अकेले पोल करायेगी. इस बात को भारतीय जनता पार्टी ने साबित कर दिखाया है.

एमएलसी चुनाव में क्रास वोटिंग के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि, हमने कहा था समाजवादी पार्टी गठबंधन में है, अखिलेश यादव जिसकों प्रत्याशी बना देगें. हम लोग उसपर मुहर लगा देगें. स्वामी प्रसाद मौर्य को विधानपरिषद भेज जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े और अनुभवी नेता है. सदन में रहेगें तो जैसे हम विधानसभा में बोलेगें वैसे स्वार्मी प्रसाद मौर्या विधानसभा में बोलेंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.