आजमगढ़ : जिले के सिधारी क्षेत्र के बेलनाडीह में सोमवार काे जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने बयान से सभी दलों को निशाने पर लिया. कई मामलों में अन्य दलों की तारीफ भी की. आने वाली राजनीति में वह किस तरफ जाएंगे इसका उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया.
ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जी हमें दिशाविहीन बताते हैं, जबकि हकीकत में वह खुद दिशाविहीन हैं. सरकार में रहते हुए उन्होंने पिछड़े वर्ग की अन्य जातियों के लिए कुछ नहीं किया. कहा कि पिछड़ों और दलितों के दो दुश्मन हैं, एक समाजवादी पार्टी और दूसरी बहुजन समाज पार्टी. दोनों को सिर्फ मुख्यमंत्री पद की चाहत रहती है. उन्हें दलितों और पिछड़ों से मतलब नहीं रहता.
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को साइकिल चोर की संज्ञा दी. कहा कि वह साइकिल चोर हैं, उनको सभी साइकिल चोर ही नजर आते हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव पर भी उन्होंने निशाना साधा. कहा कि 100 मुकदमे दर्ज हुए, अपराधी की पैरवी वह करते हैं लेकिन गरीब व पिछड़ों की वह पैरवी नहीं करते हैं. कहा कि समाजवादी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में पता चल जाएगा कि ओमप्रकाश राजभर का क्या महत्व है.
कहा कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अगर सुभासपा समाजवादी पार्टी के साथ नहीं होती तो सपा तीसरे नंबर पर रहती. भविष्यवाणी की कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी आजमगढ़ की दोनों लोकसभा सीटों पर तीसरे नंबर पर ही रहेगी, चाहे जितनी ताकत लगा लें. संभावना जताई कि लोकसभा चुनाव से पहले कई सपा विधायक पाला बदल सकते हैं. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पर प्रहार करते हुए कहा कि अनिल राजभर लीडर नहीं लोडर हैं. लोडर अपने मालिक की मर्जी से बोलता है.
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए संविधान में संशोधन की बात पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर ने देश के सभी धर्मों को समान माना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बुलडोजर की सरकार के रूप में जानी जाती है. सपा की सरकार गुंडों को आगे बढ़ाती थी. कांग्रेस की सरकार गरीबों का हित करती थी और बहुजन समाज पार्टी कानून के राज के रूप में जानी जाती थी.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. कई सालों तक देश में इसका शासन रहा है. आज भी कई राज्यों में इसकी सरकार है. यह आज भी प्रभावशाली है. हालांकि उन्होंने इससे नजदीकियों को लेकर पत्ते नहीं खोले. वहीं नेताओं को दो मुंह वाले सांप की भी संज्ञा दी. कहा कि नेता अपने स्वार्थ के लिए कहीं भी जा सकते हैं. ओम प्रकाश राजभर ने सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि लालू यादव, संजय रावत जैसे विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है. हिंदू ही हिंदू को सताता है. बड़ा भाई छोटे भाई को सताता है, उसका हक नहीं देता है.
यह भी पढ़ें : बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- तीन प्रतिशत लोग कर रहे 97 फीसदी की भावनाओं से खिलवाड़