ETV Bharat / state

आजमगढ़: वन विभाग की लापरवाही, 6 माह से घर में बंधा है हिरन - कप्तानगंज थाना क्षेत्र

यूपी के आजमगढ़ में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 6 माह पहले एक घायल हिरन को एक व्यक्ति के घर मे बांध कर छोड़ दिया गया था. इसके बावजूद आज तक हिरन की सुध लेने विभाग दोबारा नहीं पहुंचा.

घर में बंधा है हिरन.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:46 PM IST

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा गांव में 6 माह पहले एक घायल हिरण को लोगों ने पकड़ा था. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने उसका इलाज कर उसे अहिरौला थाना के बासथान गांव में मंथलाल राम के घर बांध दिए थे. वन विभाग की टीम ने कहा कि वह उसे 2 दिन बाद यहां से लेकर जाएंगे. लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी वन विभाग का कोई अफसर उस हिरन की सुध लेने नहीं पहुंचा, जहां घर में हिरण को बांधा गया है वहां के लोग भी हिरण को लेकर परेशान हैं.

वन विभाग की लापरवाही से 6 माह से घर में बंधा है हिरन.
सरकारी अमानत होने के कारण लोग भयभीत हैंवन विभाग ने जिस व्यक्ति के घर हिरण को बांधा है उसी घर का एक व्यक्ति वन विभाग के फूलपुर रेंज में डेली बेसिस पर कार्य करता है. इसलिए उसे मजबूरी का हवाला देकर उसके ही अफसरों ने उसके घर हिरण को छोड़ दिया है. वहीं उसके खाने को लेकर भी दिक्कते आती हैं. वह घर में उत्पात मचाने के साथ ही खाने में परेशान करता है. सरकारी अमानत होने के कारण सब लोग भयभीत हैं

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने किया 'नमो वन' का शुभारंभ

दो दिन पूर्व मेरे संज्ञान में आया है. हिरण को वहां से रेस्क्यू कर वन जीव विभाग को सौंप दिया जाएगा. वहीं मामले की जांच कर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
-अयोध्या कुमार, डीएफओ

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा गांव में 6 माह पहले एक घायल हिरण को लोगों ने पकड़ा था. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने उसका इलाज कर उसे अहिरौला थाना के बासथान गांव में मंथलाल राम के घर बांध दिए थे. वन विभाग की टीम ने कहा कि वह उसे 2 दिन बाद यहां से लेकर जाएंगे. लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी वन विभाग का कोई अफसर उस हिरन की सुध लेने नहीं पहुंचा, जहां घर में हिरण को बांधा गया है वहां के लोग भी हिरण को लेकर परेशान हैं.

वन विभाग की लापरवाही से 6 माह से घर में बंधा है हिरन.
सरकारी अमानत होने के कारण लोग भयभीत हैंवन विभाग ने जिस व्यक्ति के घर हिरण को बांधा है उसी घर का एक व्यक्ति वन विभाग के फूलपुर रेंज में डेली बेसिस पर कार्य करता है. इसलिए उसे मजबूरी का हवाला देकर उसके ही अफसरों ने उसके घर हिरण को छोड़ दिया है. वहीं उसके खाने को लेकर भी दिक्कते आती हैं. वह घर में उत्पात मचाने के साथ ही खाने में परेशान करता है. सरकारी अमानत होने के कारण सब लोग भयभीत हैं

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने किया 'नमो वन' का शुभारंभ

दो दिन पूर्व मेरे संज्ञान में आया है. हिरण को वहां से रेस्क्यू कर वन जीव विभाग को सौंप दिया जाएगा. वहीं मामले की जांच कर लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
-अयोध्या कुमार, डीएफओ

Intro:महत्वपूर्ण विसुअल रैप से है।


एंकर- आज़मगढ़ में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई 6 माह पूर्व एक घायल हिरन को एक व्यक्ति के घर मे बांध कर छोड़ दिया गया लेकिन आज तक हिरन की सुध लेने विभाग दुबारा नही पहुचा।


Body:वीवो1- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरफोरा गांव में 6 माह पूर्व एक घायल हिरण को लोगो ने पकड़ा था जिसके बाद मौके पर पहुची वन विभाग टीम ने उसका इलाज कर उसे अहिरौला थाना के बासथान गांव में मंथलाल राम के घर यह कहते हुए बांध दिया कि वह उसे 2 दिन बाद यहाँ से लेकर जाएंगे लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी वन विभाग का कोई अफसर उस हिरन की सुध लेने नही पहुचा। जिस घर मे हिरण को बांधा गया है वहा के लोग भी हिरण को लेकर परेशान है।


वीवो2- वन विभाग ने जिस व्यक्ति के घर हिरण को बांधा है उसी घर का एक व्यक्ति वन विभाग के फूलपुर रेंज में डेली बेसिस पर कार्य करता है इसलिए उसे मजबूरी का हवाला दे कर उसके ही अफसरों ने उसके घर हिरण को छोड़ दिया है वही उसके खाने को लेकर भी दिक्कते आती है वह घर मे उत्पात मचाने के साथ ही खाने में परेशान करता है। सरकारी अमानत होने के कारण सब लोग भयभीत है।


Conclusion:वही इस मामले में डीएफओ अयोध्या कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके संज्ञान में आया है हिरण को वहा से रेस्क्यू कर वन जीव विभाग को सौंप दिया जाएगा। वही मामले की जांच कर लापरवाही के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।


प्रत्युष सिंह
8319244259
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.