ETV Bharat / state

Azamgarh News: डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस - Pregnant woman dies due to doctor negligence

आजमगढ़ में निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती और गर्भ में पल रहे नवजात की मौत हो गई. पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

negligence of doctor in azamgarh
negligence of doctor in azamgarh
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:13 PM IST

आजमगढ़ः जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामना आया है. अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे नवजात की डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. वहीं पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

तहबरपुर थाना क्षेत्र के लेड़ुवा निवासी पीड़ित रामविचार मौर्य ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी सुशीला को सोमवार को सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है कि इस दौरान डॉक्टरों के गलत तरीके से किए गए उपचार के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. इसके बाद बात को छिपाते हुए चिकित्सक ने सुशीला की हालत गंभीर बताते उसे अपने वाहन से ही परिजनों के साथ शहर के दलालघाट क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सब जिला महिला चिकात्सालय पहुंचे. यहां भी डॉक्टरों ने सुशीला को मृत बता दिया. इसके बाद वो डॉक्टर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद परिवार वालों को महिला के मौत की जानकारी हुई. फिर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया ने बताया कि इस मामले में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ संबधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सीएमओं से डॉक्टर से संबंधित डिग्री, दवाओं के कागजात आदि की मांग की है. बयान दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः Hamirpur news: घरेलू कलह से परेशान प्रधानाध्यापक ने स्कूल में की आत्महत्या

आजमगढ़ः जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामना आया है. अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे नवजात की डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. वहीं पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

तहबरपुर थाना क्षेत्र के लेड़ुवा निवासी पीड़ित रामविचार मौर्य ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी सुशीला को सोमवार को सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है कि इस दौरान डॉक्टरों के गलत तरीके से किए गए उपचार के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. इसके बाद बात को छिपाते हुए चिकित्सक ने सुशीला की हालत गंभीर बताते उसे अपने वाहन से ही परिजनों के साथ शहर के दलालघाट क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सब जिला महिला चिकात्सालय पहुंचे. यहां भी डॉक्टरों ने सुशीला को मृत बता दिया. इसके बाद वो डॉक्टर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद परिवार वालों को महिला के मौत की जानकारी हुई. फिर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया ने बताया कि इस मामले में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ संबधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सीएमओं से डॉक्टर से संबंधित डिग्री, दवाओं के कागजात आदि की मांग की है. बयान दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ेंः Hamirpur news: घरेलू कलह से परेशान प्रधानाध्यापक ने स्कूल में की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.