आजमगढ़: जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में नारी शक्ति की महिलाओं ने अपने घरों व छतों पर योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया. साथ ही इस बार के योग दिवस में महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान दिया.
महिलाओं ने किया योग
नारी शक्ति संस्थान के महासचिव डॉ. पूनम तिवारी ने बताया कि हर वर्ष हम सब जनपद के स्टेडियम व पार्कों में सामूहिक रूप से योग दिवस मनाते थे, लेकिन इस बार संक्रमण के चलते संगठन की महिलाओं से अपने घरों की छतों व आंगन में योग करने की अपील की गई थी. अपील का असर आज दिख रहा है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की
बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस योग दिवस पर योग कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं. वहीं शिक्षा जगत से जुड़ी हुई अनीता शैलेश ने परिवार के तीन पीढ़ियों के साथ अपने घर पर ही योग किया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग करने की अपील भी की.