आजमगढ़ः जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. क्षेत्र के नामदारपुर गांव में देर रात बिजली कट जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसके बाद पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर वार कर दिया. इससे पत्नी के सिर में गंभीर चोट आ गई. विवाहिता का देवर लहूलुहान हालत में उसे लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि क्षेत्र के नामदारपुर गांव की रहने वाली सुनीता (40) की गांव के ही मुन्ना से दूसरी शादी की थी. पहले पति से सुनीता के दो पुत्र और एक पुत्री है. मुन्ना से शादी के बाद उसे दो बेटियां हुईं. शुक्रवार को नशे की हालत में पत्नी से विवाद होने पर पति ने पत्नी सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
एसपी सिटी के अनुसार, सूचना पर सुनीता का देवर सुग्रीव मौके पर पहुंचा और उसे लेकर अस्पताल लेकर गया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुनीता को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी मुन्ना को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही.
वहीं, पुलिस को बेटी मुस्कान ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे घर की लाइट अचानक चली गई. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान उसके पिता ने घर में रखे धारदार हथियार (बांका) से उसकी मां पर कई प्रहार कर दिए. इससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ी. इसके बाद उसका पिता घर से फरार हो गया. उधर इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को चाकू से काट डाला, खून सने कपड़े के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार