ETV Bharat / state

आजमगढ़: मानसून से निपटने के लिए तैयार है नगरपालिका - monsoon in azamgarh

यूपी के आजमगढ़ में पिछले वर्ष की बारिश से सबक लेते हुए नगरपालिका ने ऐसे 15 स्थलों को चिन्हित किया है, जहां जलजमाव होता है. वहीं नगरपालिका ईओ शुभ नाथ प्रसाद ने कहा कि मानसून से निपटने के लिए नगरपालिका पूरी तरह से तैयार है.

municipality eo of azamgarh
आजमगढ़ नगरपालिका ईओ
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:07 PM IST

आजमगढ़: मानसून की पहली बारिश हो चुकी है. ऐसे में नगरपालिका ने जनपद के 15 प्रमुख स्थल, जहां विगत वर्ष बारिश के कारण जलभराव हुआ था, वहां पर पंप लगाने का दावा किया है. नगरपालिका ईओ शुभ नाथ प्रसाद ने कहा कि मानसून से निपटने के लिए नगर पालिका पूरी तरह से तैयार है.

80 प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई हो गई है
नगर पालिका ईओ शुभ नाथ प्रसाद का कहना है कि विगत वर्ष बारिश से जनपद के जिन 15 स्थलों पर जलजमाव हुआ था. इस वजह से वहां पर जेई जलकल को 15 पंप लगाने का निर्देश दे दिया गया है. इसके साथ ही वहां पर 15 कर्मचारियों को भी लगाया जा रहा है, ताकि बारिश होने पर किसी को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही कर्मचारियों को दिन-रात इन स्थलों पर रहने का भी निर्देश दिया गया. जनपद के नाला-नाली की सफाई के सवाल पर ईओ नगर पालिका का कहना है कि जनपद में 80 प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई हो गई है. ईओ का दावा है कि बाढ़ की भी स्थिति में जनपद की जनता को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

azamgarh news
आजमगढ़ में बारिश
नगर पालिका ने चिन्हित किए 15 स्थलविगत वर्ष जनपद में हुई भारी बारिश के कारण जनपद के कई मोहल्लों और प्रमुख बाजारों में पानी भर गया था. इसके कारण लोगों को घुटने तक के पानी से होकर गुजरना पड़ता था. जिला प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से कोई व्यवस्था न किए जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. ऐसे में विगत वर्ष की बारिश से सबक लेते हुए नगर पालिका ने ऐसे 15 स्थलों को चिन्हित किया है, जहां जलजमाव होता है. जलजमाव से निपटने के लिए पंपिंग सेट भी लगाए गए हैं.

आजमगढ़: मानसून की पहली बारिश हो चुकी है. ऐसे में नगरपालिका ने जनपद के 15 प्रमुख स्थल, जहां विगत वर्ष बारिश के कारण जलभराव हुआ था, वहां पर पंप लगाने का दावा किया है. नगरपालिका ईओ शुभ नाथ प्रसाद ने कहा कि मानसून से निपटने के लिए नगर पालिका पूरी तरह से तैयार है.

80 प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई हो गई है
नगर पालिका ईओ शुभ नाथ प्रसाद का कहना है कि विगत वर्ष बारिश से जनपद के जिन 15 स्थलों पर जलजमाव हुआ था. इस वजह से वहां पर जेई जलकल को 15 पंप लगाने का निर्देश दे दिया गया है. इसके साथ ही वहां पर 15 कर्मचारियों को भी लगाया जा रहा है, ताकि बारिश होने पर किसी को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही कर्मचारियों को दिन-रात इन स्थलों पर रहने का भी निर्देश दिया गया. जनपद के नाला-नाली की सफाई के सवाल पर ईओ नगर पालिका का कहना है कि जनपद में 80 प्रतिशत नाले-नालियों की सफाई हो गई है. ईओ का दावा है कि बाढ़ की भी स्थिति में जनपद की जनता को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

azamgarh news
आजमगढ़ में बारिश
नगर पालिका ने चिन्हित किए 15 स्थलविगत वर्ष जनपद में हुई भारी बारिश के कारण जनपद के कई मोहल्लों और प्रमुख बाजारों में पानी भर गया था. इसके कारण लोगों को घुटने तक के पानी से होकर गुजरना पड़ता था. जिला प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से कोई व्यवस्था न किए जाने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. ऐसे में विगत वर्ष की बारिश से सबक लेते हुए नगर पालिका ने ऐसे 15 स्थलों को चिन्हित किया है, जहां जलजमाव होता है. जलजमाव से निपटने के लिए पंपिंग सेट भी लगाए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.