आजमगढ़ : प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने जिले के विभिन्न स्कूलों में कुल 448 छात्रों में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए. इस दौरान विजय बहादुर पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला भी बोला.
डीजी शक्ति पोर्टल योजना के तहत एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने शनिवार को सठियांव स्थित मां प्रभावती पीजी कॉलेज में 71, क्रॉस बेली डिग्री कॉलेज में 210 और सर्वोदय पालिटेक्निक एवं फार्मेसी कॉलेज हरवंशपुर में 167 छात्र एवं छात्राओं में टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण किया. वितरण के पश्चात एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जितने का लैपटाप नहीं बांटा, उससे अधिक उसे बांटने पर खर्च कर दिया.
पढ़ेंः राज्यसभा में कटेगा संजय सेठ का पत्ता, विराज सागर दास और लक्ष्मीकांत वाजपेयी होंगे नये चेहरे
एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आज बड़ी संख्या में छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन बिना तामझाम के बांटे जा रहे है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे जब भी बोलें तो तथ्य परक बोलें तो काफी अच्छा रहता. उन्होंने कहा कि जिस ज्ञानवापी की वीडियोग्राफी पर वे सवाल उठा रहे हैं, वह भाजपा नहीं करा रही है. वाराणसी सिविल कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी की वीडियोग्राफी हो रही है. वे गेहूं की खरीद का मुद्दा भी उठा रहे हैं. इसके आंकड़े भी हैं. अगर हमारी सरकार उनसे अधिक गेहूं की खरीदारी कर रही है तो इसमें उनको आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप