ETV Bharat / state

आजमगढ़ में नाबालिग को अगवा कर किया गैंगरेप - minor gang raped in azamgarh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तीन युवकों पर नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. पीड़िता को गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

azamgarh news
नाबालिग को अगवाकर तीन युवकों ने किया दुष्कर्म.
author img

By

Published : May 14, 2020, 5:06 PM IST

आजमगढ़: प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले से आया है, जहां तीन युवकों पर आरोप लगा है कि उन्होंने निर्माणाधीन मकान में एक नाबालिग को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.

घर के बाहर से अगवाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म

मामला सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 15 वर्षीय किशोरी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इस दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और लड़की को अगवा कर निर्माणाधीन मकान में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर किशोरी पर पड़ी और उसने परिजनों को सूचना दी.

परिजनों ने पीड़िता को तत्काल महिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के वकील पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इलामरन, सीओ सिटी

आजमगढ़: प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले से आया है, जहां तीन युवकों पर आरोप लगा है कि उन्होंने निर्माणाधीन मकान में एक नाबालिग को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.

घर के बाहर से अगवाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म

मामला सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां 15 वर्षीय किशोरी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इस दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और लड़की को अगवा कर निर्माणाधीन मकान में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर किशोरी पर पड़ी और उसने परिजनों को सूचना दी.

परिजनों ने पीड़िता को तत्काल महिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के वकील पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इलामरन, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.