ETV Bharat / state

आजमगढ़ पहुंचे मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, सदर अस्पताल का किया निरीक्षण - कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

कैबिनेट मंत्री और आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद आज दोपहर को जिले में पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

etv bharat
आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 5:58 PM IST

आजमगढ़ः प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद आज दोपहर में आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने यहां सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी, उपकरणों के रखरखाव में गंदगी मिली. जिस पर उन्होंने सीएमएस को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद मंत्री ने स्थिति को संतोषजनक बताया. इसके साथ ही कहा कि अस्पताल में और सुधार की जरूरत है. जिसे लेकर जिम्मेदार अफसरों को हिदायत दी गई.

आजमगढ़ में समीक्षा बैठक में भाग लेने आये प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एकाएक सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. वे अस्पताल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड और वार्डों में भर्ती मरीजों से मिले. इस दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल में दवा, भोजन और जांच की जानकारी ली. मरीजों ने मंत्री को बताया कि दवा, भोजन मिलता है, लेकिन कुछ जांचे बाहर से होती हैं. इसके बाद मंत्री ने एक्सरे कक्ष का निरीक्षण किया, जो बंद पड़ा हुआ मिला.

सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

वहीं वार्डों के निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर भर्ती मरीज के पास गंदगी देखने को मिली. हालांकि वहां सफाई कर्मचारी मौजूद थी. इसके साथ ही अन्य विभागों का उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रखरखाव सही नहीं मिला. जिस पर उन्होंने एसआईसी डॉक्टर अनूप सिंह को निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार की जरूरत है. जिसे जल्द से जल्द सुधारा जाये.

निरीक्षण के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. मरीजों से बात हुई है. उनको दवा इलाज मिल रहा है. यथा स्थिति संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चिकित्सा व्यवस्था नंबर एक पर है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद के स्कूल बस में हुई घटना के बाद सख्त प्रशासन, आजमगढ़ के स्कूलों में चला चेकिंग अभियान

निरीक्षण के दौरान गंदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कुछ दिखा है, जिसके लिए हिदायत दी गई है. जिले में पिछले 15 दिनों से लगातार बिजली की व्यवस्था बद से बदतर होने के सवाल पर उन्होंने इसका ठीकरा पूर्व की सरकारों पर फोड़ा. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिन लोगों के हाथों में 60 सालों से सरकार थी, वे लोग जहां छोड़कर गये थे, उनसे बेहतर करेंगे और आगे भी बेहतर होगा.

आजमगढ़ः प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद आज दोपहर में आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने यहां सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी, उपकरणों के रखरखाव में गंदगी मिली. जिस पर उन्होंने सीएमएस को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद मंत्री ने स्थिति को संतोषजनक बताया. इसके साथ ही कहा कि अस्पताल में और सुधार की जरूरत है. जिसे लेकर जिम्मेदार अफसरों को हिदायत दी गई.

आजमगढ़ में समीक्षा बैठक में भाग लेने आये प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एकाएक सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. वे अस्पताल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड और वार्डों में भर्ती मरीजों से मिले. इस दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल में दवा, भोजन और जांच की जानकारी ली. मरीजों ने मंत्री को बताया कि दवा, भोजन मिलता है, लेकिन कुछ जांचे बाहर से होती हैं. इसके बाद मंत्री ने एक्सरे कक्ष का निरीक्षण किया, जो बंद पड़ा हुआ मिला.

सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

वहीं वार्डों के निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर भर्ती मरीज के पास गंदगी देखने को मिली. हालांकि वहां सफाई कर्मचारी मौजूद थी. इसके साथ ही अन्य विभागों का उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रखरखाव सही नहीं मिला. जिस पर उन्होंने एसआईसी डॉक्टर अनूप सिंह को निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार की जरूरत है. जिसे जल्द से जल्द सुधारा जाये.

निरीक्षण के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. मरीजों से बात हुई है. उनको दवा इलाज मिल रहा है. यथा स्थिति संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चिकित्सा व्यवस्था नंबर एक पर है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद के स्कूल बस में हुई घटना के बाद सख्त प्रशासन, आजमगढ़ के स्कूलों में चला चेकिंग अभियान

निरीक्षण के दौरान गंदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कुछ दिखा है, जिसके लिए हिदायत दी गई है. जिले में पिछले 15 दिनों से लगातार बिजली की व्यवस्था बद से बदतर होने के सवाल पर उन्होंने इसका ठीकरा पूर्व की सरकारों पर फोड़ा. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिन लोगों के हाथों में 60 सालों से सरकार थी, वे लोग जहां छोड़कर गये थे, उनसे बेहतर करेंगे और आगे भी बेहतर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.