आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली के लाउवा कला गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि डिप्रेशन के चलते युवक ने यह कदम उठाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मामला देवगांव कोतवाली के लाउवा कला गांव का है. यहां वेदप्रकाश सिंह नाम के एक युवक की देर रात घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि रोजगार नहीं मिलने के कारण युवक पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था. यही वजह है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढे़ं-चंदौली: पं. दीनदयाल स्मृति स्थल के सौंदर्यीकरण का जिम्मा उठाएगा रेलवे, रेलमंत्री ने किया निरीक्षण
वहीं एसपी सिटी पंकज पांडेय ने बताया कि पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली से युवक की मौत की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि यह आत्महत्या है या फिर हत्या.