ETV Bharat / state

आजमगढ़: टावर पर चढ़कर अधेड़ ने लगाई न्याय की गुहार - आजमगढ़ के ताजा समाचार

यूपी के आजमगढ़ में एक मानसिक रूप से बीमार अधेड़ टावर पर चढ़ गया. इस दौरान उसने जमकर हंगामा काटा. अधेड़ 40 साल पहले हुई पिता की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगा रहा था और न्याय न मिलने पर टावर से कूदने की धमकी दे रहा था.

टावर पर चढ़कर अधेड़ ने लगाई न्याय की गुहार.
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:12 PM IST

आजमगढ़: मामला सगड़ी तहसील के छत्तरपुर दलेल गांव का है, जहां एक अधेड़ एक टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़कर अधेड़ ने जमकर हंगामा काटा. दरअसल, 40 साल पहले व्यक्ति के पिता की हत्या हो गई थी. इस मामले में न्याय न मिलने और सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटते-काटते अधेड़ मानसिक रूप से बीमार हो गया.

टावर पर चढ़कर अधेड़ ने लगाई न्याय की गुहार.

गुरुवार को मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने टावर पर चढ़कर न्याय के लिए टावर से कूदकर जान देने की धमकी दी. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह देर रात उसे टावर से नीचे उतारा.

न्याय की आस में अधेड़ चढ़ा टावर पर

  • जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर दलेल गांव निवासी सुभान अहमद के पिता अब्दुल सगड़ी तहसील क्षेत्र में अमीन थे.
  • 40 साल पहले एक खेत के सीमांकन के दौरान विवाद हुआ और उसके पिता की हत्या हो गई थी.
  • उस समय सुभान करीब 25 साल का था और उसे पिता की हत्या का गहरा सदमा लगा.
  • जिसके बाद वह मानसिक रूप से बीमार हो गया.
  • वह किसी भी हालत में अपने पिता को न्याय दिलाना चाहता है.
  • वह गुरुवार को गांव में स्थित टावर पर चढ़ गया और हंगामा शुरू कर दिया.
  • वह न्याय के लिए टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा.
  • घटना की जानकारी होने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौकै पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया.
  • ग्रामीण और पुलिसकर्मी टावर पर चढ़ने का जैसे ही प्रयास करते वह नीचे कूदने की धमकी देने लगता.
  • पुलिस और स्थानीय लोगों ने जब न्याय का भरोसा दिलाया तो रात करीब सात बजे वह स्वयं नीचे उतर गया.

आजमगढ़: मामला सगड़ी तहसील के छत्तरपुर दलेल गांव का है, जहां एक अधेड़ एक टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़कर अधेड़ ने जमकर हंगामा काटा. दरअसल, 40 साल पहले व्यक्ति के पिता की हत्या हो गई थी. इस मामले में न्याय न मिलने और सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटते-काटते अधेड़ मानसिक रूप से बीमार हो गया.

टावर पर चढ़कर अधेड़ ने लगाई न्याय की गुहार.

गुरुवार को मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने टावर पर चढ़कर न्याय के लिए टावर से कूदकर जान देने की धमकी दी. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह देर रात उसे टावर से नीचे उतारा.

न्याय की आस में अधेड़ चढ़ा टावर पर

  • जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर दलेल गांव निवासी सुभान अहमद के पिता अब्दुल सगड़ी तहसील क्षेत्र में अमीन थे.
  • 40 साल पहले एक खेत के सीमांकन के दौरान विवाद हुआ और उसके पिता की हत्या हो गई थी.
  • उस समय सुभान करीब 25 साल का था और उसे पिता की हत्या का गहरा सदमा लगा.
  • जिसके बाद वह मानसिक रूप से बीमार हो गया.
  • वह किसी भी हालत में अपने पिता को न्याय दिलाना चाहता है.
  • वह गुरुवार को गांव में स्थित टावर पर चढ़ गया और हंगामा शुरू कर दिया.
  • वह न्याय के लिए टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा.
  • घटना की जानकारी होने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौकै पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया.
  • ग्रामीण और पुलिसकर्मी टावर पर चढ़ने का जैसे ही प्रयास करते वह नीचे कूदने की धमकी देने लगता.
  • पुलिस और स्थानीय लोगों ने जब न्याय का भरोसा दिलाया तो रात करीब सात बजे वह स्वयं नीचे उतर गया.
Intro:एंकर- आजमगढ़ जिले में चालीस साल पहले हुई पिता की हत्या के मामले में न्याय न मिलने के कारण सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटते-काटते मानसिक रूप से बीमार हो चुके एक अधेड़ ने सगड़ी तहसील के छत्तरपुर दलेल गांव में लगे जिओ टावर अचानक चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह देर रात उसे नीचे उतारा।
Body:वी0ओ0-1- जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर दलेल गांव निवासी सुभान अहमद के पिता अब्दुल सगड़ी तहसील क्षेत्र में अमीन थे। 40 साल पहले एक खेत के सीमांकन के दौरान विवाद हुआ और उसके पिता की हत्या हो गयी। उस समय दलेल करीब 25 साल का था। उसे पिता की हत्या का सदमा लगा और अकेले रहने लगा। समय के साथ वह मानसिक रूप से बीमार हो गया। आज भी दलेल को इस बात का दर्द है कि उसके पिता को न्याय नहीं मिला। वह किसी की हालत में अपने पिता को न्याय दिलाना चाहता है। इसलिए वह गुरूवार को पूर्वांह्न करीब 11.30 बजे गांव में स्थित जियो के टावर पर चढ़ गया और हंगामा शुरू कर दिया। वह न्याय के लिए टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व फायर बिग्रेड मौकै पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया। लोग टावर पर चढ़ने का जैसे ही प्रयास करते वह नीचे कूदने की धमकी देने लगता। हालत यह रही कि सभी परेशान हो गए। Conclusion:पुलिस व स्थानीय लोगों ने जब न्याय का भरोसा दिलाया तो रात करीब 7 बजे वह स्वयं नीचे उतर गया। जिसके बाद पुलिस सहित सभी ने राहत की सांस ली।

प्रत्यूष
8319244259,7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.