आजमगढ़: मामला सगड़ी तहसील के छत्तरपुर दलेल गांव का है, जहां एक अधेड़ एक टावर पर चढ़ गया. टावर पर चढ़कर अधेड़ ने जमकर हंगामा काटा. दरअसल, 40 साल पहले व्यक्ति के पिता की हत्या हो गई थी. इस मामले में न्याय न मिलने और सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटते-काटते अधेड़ मानसिक रूप से बीमार हो गया.
गुरुवार को मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने टावर पर चढ़कर न्याय के लिए टावर से कूदकर जान देने की धमकी दी. इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह देर रात उसे टावर से नीचे उतारा.
न्याय की आस में अधेड़ चढ़ा टावर पर
- जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर दलेल गांव निवासी सुभान अहमद के पिता अब्दुल सगड़ी तहसील क्षेत्र में अमीन थे.
- 40 साल पहले एक खेत के सीमांकन के दौरान विवाद हुआ और उसके पिता की हत्या हो गई थी.
- उस समय सुभान करीब 25 साल का था और उसे पिता की हत्या का गहरा सदमा लगा.
- जिसके बाद वह मानसिक रूप से बीमार हो गया.
- वह किसी भी हालत में अपने पिता को न्याय दिलाना चाहता है.
- वह गुरुवार को गांव में स्थित टावर पर चढ़ गया और हंगामा शुरू कर दिया.
- वह न्याय के लिए टावर से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा.
- घटना की जानकारी होने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौकै पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया.
- ग्रामीण और पुलिसकर्मी टावर पर चढ़ने का जैसे ही प्रयास करते वह नीचे कूदने की धमकी देने लगता.
- पुलिस और स्थानीय लोगों ने जब न्याय का भरोसा दिलाया तो रात करीब सात बजे वह स्वयं नीचे उतर गया.