आजमगढ़: जनपद में डायल 100 को 50 हजार की लूट की गलत सूचना देने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसपी ने सभी से गलत सूचना न देने की अपील की है.
मेंहनगर थाने की डायल 100 को एक युवक ने सूचना दी कि उसके पास मौजूद 50 हजार रुपये बदमाशों ने मारपीट कर छीन लिए, जिसके बाद डायल 100 के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. वहीं मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो उन्होंने बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दे दिए. जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पूरा मामला फर्जी निकला. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- कानपुर: जिंदा को मुर्दा किया घोषित, दो साल से पेंशन बंद
एक युवक ने 50 हजार की लूट की सूचना दी, जबकि उसका एक व्यक्ति से हल्की मारपीट हुई थी. जिसको बढ़ा-चढ़ा के युवक ने इसे गंभीर मामला बनाया. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जाएगा.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी