आजमगढ़: जिले में गन्ने के खेत मे नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेते हुए उसे जांच के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
महराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी विजय पाठक ने अपने खेत में गन्ने की फसल लगाई है. उसी खेत में लोग गन्ना काट रहे थे. इस दौरान वहां एक नर कंकाल देख वे लोग दंग रह गए. कंकाल को एक बोरे में रखकर फेंका गया था. वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है.
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि महराजगंज में एक कंकाल मिला है, उसकी जांच और शिनाख्त के लिए भेज दिया गया है. डीएनए के आधार पर कंकाल की शिनाख्त की जाएगी. वहीं शव दो माह पुराना है और उसके पास से कुछ कपड़े मिले हैं. जांच के बाद ही पूरी घटना पता चलेगी.
ये भी पढ़ें- आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार