आजमगढ़ : जिले में माफिया मुख्तार अंसारी की मंगलवार को मजदूर हत्याकांड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. एक गवाह का बयान भी हुआ. मामले में अन्य भी गवाहों की गवाही होनी है. न्यायाधीश ने अब इस मामले में सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि नियत की है.
बता दें कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में सड़क निर्माण के ठेके को लेकर माफिया मुख्तार अंसारी के लोगों ने वर्ष 2014 में ठेकेदार पर हमला किया था. इस घटना में ठेकेदार तो बालबाल बच गया था लेकिन उसके दो मजदूर घायल हो गए थे. इसमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी. मामले में ठेकेदार के परिवार की तरफ से मुख्तार अंसारी व उसके लोगों के खिलाफ तरवां थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी बनाए गए थे. मुख्तार अंसारी पर साजिश रचने का आरोप था. गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना में शामिल कई आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है.
अब यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है. मंगलवार को इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुआ. मंगलवार को न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा के समक्ष गवाह विश्वजीत उर्फ राहुल सिंह का बयान हुआ. प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले में नियुक्त किए गए विशेष अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि इस मामले में न्यायाधीश ने अब सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि नियत की है.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गे पर पुलिस ने कसा शिकंजा, डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क