आजमगढ़: जिले के तरवा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले तरवा ब्लॉक के प्रमुख हुआ करते थे. वर्ष 2013 में 11 मई को ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की गोली मारकर हत्या के बाद बंदूक भी लूट ली गई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख अखंड प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज किया था. आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अभियुक्त की फरारी के चलते इनाम की राशि बढ़ाई गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
- माफिया अखंड प्रताप सिंह पर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने इनाम की राशि बढ़ाई है.
- वर्ष 2013 में ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की गोली मारकर हत्या के बाद बंदूक लूटने का केस दर्ज है.
- मृतक के भाई की तहरीर पर माफिया अखंड प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
- पहले माफिया अखंड प्रताप सिंह पर एक लाख का इनाम था, जिसे बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है.
- आरोपी माफिया अखंड प्रताप सिंह पर 36 से अधिक लूट, डकैती, हत्या, गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं.
माफिया अखंड प्रताप सिंह पर 36 मुकदमे दर्ज हैं. अपराधी पर ढाई लाख रुपए के नाम की संस्तुति की जाती है. इसके साथ ही देश के सभी राज्यों में क्राइम ब्रांच को पत्र लिखा जा रहा है, जिससे इस अपराधी पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 75 जनपदों के पुलिस कप्तानों को भी एक पत्र लिखा गया है, जिससे किसी भी दशा में इन जनपदों में दिखने पर इसकी गिरफ्तारी हो सके.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक