आजमगढ़ः डीएम के निर्देश के बाद भी शहर के पटाखा व्यापारी घनी आबादी से पटाखा की गोदामों और दुकानों को शिफ्ट नहीं कर रहे थे. जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 27 में से 25 व्यापारियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया. डीएम ने बताया कि दीपावली पर पटाखों की उपलब्धता कराने के लिए लगातार अस्थाई लाइसेंस दिया जा रहा है.
पढ़ेंः-आजमगढ़: शिल्पकारों का हाल, दिवाली की कमाई से चलता है वर्ष भर परिवार का खर्चा
डीएम का कहना है कि लगभग 4 माह का समय मिलने के बावजूद भी इन पटाखा व्यवसायियों द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. जिलाधिकारी का कहना है कि इसके अतिरिक्त दीपावली के त्योहार के मद्देनजर अस्थायी पटाखे की दुकानों के लिए एसडीएम सदर और सीओ द्वारा दुकानों की मानिटरिंग करके लाइसेंस दिया जा रहा है. जो भी अस्थाई दुकानें लगाई गई हैं वहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अग्निशमन की गाड़ियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है.
बताते चलें कि कुछ माह पूर्व आजमगढ़ जनपद के मुकेरीगंज में एक पटाखा गोदाम में आग लगने के कारण लगभग बारह लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन पटाखा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया.