आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव निवासी संतोष यादव के 15 वर्षीय पुत्र सचिन का मंगलवार रात अपहरण कर लिया गया. फिरौती न मिलने के कारण बदमाशों ने सचिन की हत्या कर दी. छात्र का शव कुएं से बरामद होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
दरअसल पवई थाना क्षेत्र का फत्तूपुर गांव निवासी सचिन मंगलवार शाम 8:00 बजे घर से किसी से मिलने के लिए निकला था. वह काफी देर तक घर नहीं आया. रात में सचिन की मां संगीता यादव के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन सचिन का ही था. सचिन ने बताया कि दो लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और 10 लाख की फिरौती की मांग कर रहे हैं. न देने पर उसकी जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं. जान से मारने की धमकी सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर लड़के के दोस्त रवि के मोबाइल से कॉल आया था और रवि को पकड़कर पुलिस पूछताछ ही कर रही थी कि देर शाम सचिन के हत्या की खबर आ गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि सचिन के पिता संतोष अभी कुछ दिन पहले मुंबई में अपनी जमीन 50 लाख रुपये में बेच कर घर आए थे.