आजमगढ़: जनपद के जोधिपुरा मोहल्ले में हर घर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण से जो भी मुराद मांगी जाती है, उसे भगवान श्रीकृष्ण जरूर पूरा करते हैं. इसीलिए बहुत वर्षों से पूरे मोहल्ले के लोग अपने घरों में श्री कृष्ण भगवान का मंदिर सजाते आए हैं. वहीं यहां वर्षों से एक अनोखी परंपरा भी चली आ रही है.यहां के लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ उनकी छठी और बरही भी मनाते हैं.
पढ़ें: रंगमंच के लिए युवाओं में अलख जगा रहे रंगकर्मी अभिषेक
- जिले के जोधीपुरा मोहल्ले में घर-घर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता है.
- मोहल्ले के लोग अपने घरों में श्री कृष्ण भगवान का मंदिर सजाते हैं.
- यहां के लोग वर्षों से हर साल की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ उनकी छठी और बरही भी मनाते हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मोहल्ले की रहने वाली श्रद्धालु रीमा ने बताया कि हम लोग बहुत दिनों से भगवान श्री कृष्ण का मंदिर अपने घर सजाते हैं और जन्माष्टमी मनाने के साथ ही हम लोग भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के साथ उनकी छठी और बरही भी मनाते हैं और भंडारा करके इस कार्यक्रम का समापन करते हैं.
मोहल्ले के ही रहने वाले सूरज ने बताया कि हम लोग इस जन्माष्टमी को बहुत दिनों से मनाते हैं और पूरा मोहल्ला श्री कृष्ण की जन्माष्टमी धूमधाम से मनाता है. जन्माष्टमी के साथ ही भगवान की छठी बरही भी मनाई जाती है और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाता है. श्रद्धालु सूरज का कहना है कि जो भी भगवान श्रीकृष्ण हम लोग मांगते हैं उसे भगवान जरूर पूरा करते हैं. और यही कारण है कि पूरा मोहल्ला धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाता है.