ETV Bharat / state

कभी पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़ने वाले आजमगढ़ के जसलीन ने KBC में जीते एक करोड़, अमिताभ बच्चन ने दी अपनी जैकेट - KBC में आजमगढ़ का जसलीन

यूपी के आजमगढ़ निवासी जसलीन कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है. एक साधारण परिवार से आने वाले जसलीन कपड़े की दुकान में सेल्समैन का काम करते हैं. उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि उन्हें पैसे के आभाव में अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.

आजमगढ़ के लाल
आजमगढ़ के लाल
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 6:57 PM IST

आजमगढ़ के जसलीन ने केबीसी में जीते एक करोड़ रूपए

आजमगढ़: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें एपिसोड में जिले के जसलीन ने एक करोड़ रुपए जीते है. जसलीन की सफलता पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इनाम जीतने के बाद घर लौटने पर जसलीन का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, इनाम की राशि से जसलीन ने अपने कच्चे मकान को पक्का कराने की बात कही है. जसलीन कुमार मूलरूप से जिले के रानी की सराय ब्लॉक अंतर्गत आवंक गांव के निवासी हैं. गौरतलब है कि जसलीन जब केबीसी के सेट पर थे तो एक प्रशन के उत्तर के दौरान जसलीन ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है. इस पर अमिताभ बच्चन ने एक जैकेट निकाल कर जसलीन को पहनने के लिए दे दी.

केबीसी में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद जसलीन का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत.
केबीसी में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद जसलीन का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत.

12 साल बाद सपना हुआ पूराः बता दें कि आंवक गांव निवासी जसलीन साधारण परिवार से है. उसके पिता रामसूरत मोटर मैकेनिक है. जसलीन ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे. इसीलिए अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कपड़े के शोरूम में बतौर सेल्समैन काम करना शुरू कर दिया था. जसलीन ने बताया कि उनको पता था केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच कर ही वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं. इसीलिए जॉब के साथ केबीसी की तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान केबीसी में प्रतिभाग करने के लिए नाम आने पर चले गए. जहां 15 वें एपिसोड में उन्होंने एक करोड़ रूपए का इनाम जीता. वहीं, जसलीन ने बताया कि केबीसी की हॉटसीट तक पहुंचने में उन्हे 12 साल लग गए.

दोनों बेटों और पत्नी के साथ जसलीन
दोनों बेटों और पत्नी के साथ जसलीन.

केबीसी की तैयारी के लिए छोड़ी नौकरीः जसलीन ने बताया कि केबीसी की तैयारी के लिए उन्होंने अपनी नौकरी से भी रिजाइन दे दिया था. क्योंकि उनकों ज्यादा समय केबीसी की तैयारी में देना था. उन्होंने बताया कि केबीसी के एक करोड़ रुपए और सात करोड़ रुपए के सवाल के लिए वह नोटबुक बनाते थे. वहीं, उनकी प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है. समाचर पत्रों के माध्यम से सामान्य ज्ञान को मजबूत किया है. जसलीन ने बताया कि जब वह मुम्बई केबीसी प्रोग्राम में पहुंचे तो सेट पर तापमान काफी कम था. जिसमें उन्हे ठंड लग रही थी और हाथ अच्छे से काम नहीं कर रहे थे. यह बात उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताई. इस पर अमिताभ बच्चन ने अपनी जैकेट उताकर जसलीन को उपहार के तौर पर दे दी. जसलीन का कहना है कि अमिताभ बच्चन से जैकेट मिलना और उनके द्वारा गले लगाए जाने का पल जिंदगी का सबसे अनमोल पल है. वहीं, आवंक गांव के प्रधान ने कहा कि जसलीन की केबीसी में जीत गांव ही नहीं जिले के लिए गौरव का पल है.

यह भी पढ़ें: बुलंद हौसले से KBC में करोड़पति बनी हिमानी, बोली दिव्यांगों की बनूंगी लाठी


यह भी पढ़ें: KBC13 की पहली करोड़पति: पहले सबको बोझ लग रहीं थीं दिव्यांग हिमानी, आज हैं सभी की पहली पसंद

आजमगढ़ के जसलीन ने केबीसी में जीते एक करोड़ रूपए

आजमगढ़: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें एपिसोड में जिले के जसलीन ने एक करोड़ रुपए जीते है. जसलीन की सफलता पर परिजनों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इनाम जीतने के बाद घर लौटने पर जसलीन का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, इनाम की राशि से जसलीन ने अपने कच्चे मकान को पक्का कराने की बात कही है. जसलीन कुमार मूलरूप से जिले के रानी की सराय ब्लॉक अंतर्गत आवंक गांव के निवासी हैं. गौरतलब है कि जसलीन जब केबीसी के सेट पर थे तो एक प्रशन के उत्तर के दौरान जसलीन ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है. इस पर अमिताभ बच्चन ने एक जैकेट निकाल कर जसलीन को पहनने के लिए दे दी.

केबीसी में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद जसलीन का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत.
केबीसी में एक करोड़ रुपए जीतने के बाद जसलीन का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत.

12 साल बाद सपना हुआ पूराः बता दें कि आंवक गांव निवासी जसलीन साधारण परिवार से है. उसके पिता रामसूरत मोटर मैकेनिक है. जसलीन ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके थे. इसीलिए अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए कपड़े के शोरूम में बतौर सेल्समैन काम करना शुरू कर दिया था. जसलीन ने बताया कि उनको पता था केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच कर ही वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं. इसीलिए जॉब के साथ केबीसी की तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान केबीसी में प्रतिभाग करने के लिए नाम आने पर चले गए. जहां 15 वें एपिसोड में उन्होंने एक करोड़ रूपए का इनाम जीता. वहीं, जसलीन ने बताया कि केबीसी की हॉटसीट तक पहुंचने में उन्हे 12 साल लग गए.

दोनों बेटों और पत्नी के साथ जसलीन
दोनों बेटों और पत्नी के साथ जसलीन.

केबीसी की तैयारी के लिए छोड़ी नौकरीः जसलीन ने बताया कि केबीसी की तैयारी के लिए उन्होंने अपनी नौकरी से भी रिजाइन दे दिया था. क्योंकि उनकों ज्यादा समय केबीसी की तैयारी में देना था. उन्होंने बताया कि केबीसी के एक करोड़ रुपए और सात करोड़ रुपए के सवाल के लिए वह नोटबुक बनाते थे. वहीं, उनकी प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है. समाचर पत्रों के माध्यम से सामान्य ज्ञान को मजबूत किया है. जसलीन ने बताया कि जब वह मुम्बई केबीसी प्रोग्राम में पहुंचे तो सेट पर तापमान काफी कम था. जिसमें उन्हे ठंड लग रही थी और हाथ अच्छे से काम नहीं कर रहे थे. यह बात उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताई. इस पर अमिताभ बच्चन ने अपनी जैकेट उताकर जसलीन को उपहार के तौर पर दे दी. जसलीन का कहना है कि अमिताभ बच्चन से जैकेट मिलना और उनके द्वारा गले लगाए जाने का पल जिंदगी का सबसे अनमोल पल है. वहीं, आवंक गांव के प्रधान ने कहा कि जसलीन की केबीसी में जीत गांव ही नहीं जिले के लिए गौरव का पल है.

यह भी पढ़ें: बुलंद हौसले से KBC में करोड़पति बनी हिमानी, बोली दिव्यांगों की बनूंगी लाठी


यह भी पढ़ें: KBC13 की पहली करोड़पति: पहले सबको बोझ लग रहीं थीं दिव्यांग हिमानी, आज हैं सभी की पहली पसंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.