आजमगढ़ : 7 फरवरी से चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा की इंटरमीडिएट की परीक्षा का शनिवार को समापन हो गया. इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर बाहर निकली लड़कियों ने कहा कि आज का प्रश्न पत्र बहुत अच्छा था.
ईटीवी भारत से बातचीत में परीक्षा देकर बाहर निकाली रेशमा गुप्ता ने कहा कि अंग्रेजी के सरल प्रश्न पत्रों ने उन लोगों की राह आसान कर दी. उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र हल करने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.
परीक्षा देकर बाहर निकली प्रतिमा राय और मानसी राय ने भी यही बताया कि आज जो प्रश्न पत्र आया था, वह बहुत आसान था और इसे हल करने में जरा भी कठिनाई नहीं हुई. छात्राओं का कहना है कि परीक्षा का समापन भी हो रहा है, इसलिए उन लोगों की खुशी दोगुनी हो गई है.
बताते दें कि, 7 फरवरी से शुरू यूपी बोर्ड परीक्षा की इंटरमीडिएट परीक्षा का शनिवार को समापन हुआ. जनपद के 304 केंद्रों पर होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,03,832 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. जनपद में हो रही नकल विहीन परीक्षा के कारण लगभग 10,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ भी दिया.